UP के देवंबद में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, सपा बोली- मुस्लिमों को डरा रही योगी सरकार
- पश्चिमी यूपी के देवंबद में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एटीएस कमांडों सेंटर बनाने का फैसला किया है. इसके लिए भाजपा सरकार ने जमीन भी आवंटित कर दी है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने इस फैसले की कड़ी अलोचना की है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पश्चिमी यूपी के देवबंद इलाके में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का कमांडो सेंटर बनाने जा रही है. अफगानिस्तान में तख्ता पलट के बाद सत्ता में आए तालिबान की खबरों के बीच योगी सरकार ने यह फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने दो हजार मीटर वर्ग जमीन भी देवबंद में अलॉट कर दी है. आपको बता दें कि यूपी के देवबंद में भारत का सबसे बड़ा इस्लामिक मदरसा है और वहां आसपास का इलाका कई बार आतंकी मामलों में चर्चा में आ चुका है. यूपी की भाजपा सरकार के इस फैसले को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कहा कि योगी सरकार ऐसा कर मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि देवबंद में एटीएस का कमांडो सेंटर बनाने के फैसले के बाद यूपी पुलिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में एटीएस को मजबूती देने के लिए मेरठ, देवबंद, बहराईच, श्रावस्ती, जेवर में नई यूनिट बनाई जा रही है. एडीजी ने कहा कि देवंबद की यूनिट इसलिए भी खास हैं क्योंकि यहां से उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा काफी करीब पड़ती हैं. एडीजी ने कहा कि इस यूनिट से वेस्ट यूपी में हम अपने डेप्थ और मौजूदगी के अलावा ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे.
योगी सरकार ने पेश किया UP का अनुपूरक बजट, इनकी बढ़ जाएगी सैलरी
मालूम हो कि योगी सरकार के इस फैसले की समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने अलोचना करते हुए कहा कि देवबंद में इस्लामिक शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है जो पूरे विश्व में समाजिक और धार्मिक शिक्षा के नाम पर मशहूर है. ऐसे में योगी सरकार एटीएस सेंटर खोलकर मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रही है.
अन्य खबरें
ढाई लाख रुपए इनामी बदन सिंह बद्दो के जांच में जुटी मेरठ पुलिस, फेसबुक से मांगी मदद
प्राथमिक स्कूल में लोगों के शराब पीने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए सभी कार्यकर्ता- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
स्वतंत्रता दिवस पर क्रांतिधरा को मिली सौगात, देश में अमर जवान ज्योति का दूसरा शहर बना मेरठ