मेरठ: राकेश टिकैत बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, कोई पार्टी मेरी फोटो यूज न करे

Smart News Team, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 9:08 PM IST
  • किसान आंदोलन खत्म होने के बाद मेरठ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी उनकी फोटो का इस्तेमाल न करे.
गाजीपुर बॉर्डर से घर की ओर लौटते किसान नेता राकेश टिकैत (फोटो- राकेश टिकैत ट्विटर)

मेरठ: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भाकियू नेता राकेश टिकैत बुधवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से अपने गांव घिसौली के लिए रवाना हुए. मेरठ पहुंचने पर उनके काफिले पर किसानों ने फूल बरसाए और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. एनएच 58 पर राकेश टिकैत के सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत यादव के साथ पोस्टर लगे हुए थे. टिकैत ने इसपर आपत्ति जताई और कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा और कोई भी राजनीतिक पार्टी मेरी तस्वीर का इस्तेमाल न करे.

हाइवे पर लगे पोस्टरों में अखिलेश और जयंत के साथ टिकैत की फोटो नजर आ रही है. उनमें लिखा था, 'हार गया अभिमान, जीत गया किसान'. इन्हें उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन ने भी अपने बयान में कहा कि इन पोस्टरों से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

चुनाव में हावी हुआ किसान मुद्दा,अखिलेश-जयंत के साथ टिकैत के पोस्टर ने मचाया बवाल

टिकैत ने बुधवार को कहा कि वे आगे की रणनीति आने वाले समय में बताएंगे. वे बोले, 'हमसे बिना पूछे हमारे पोस्टर का इस्तेमाल किया गया. हमने उन्हें कहा कि हमारे पोस्टर आप हटाओ. हमारे पोस्टर का कोई भी राजनीतिक पार्टी इस्तेमाल न करे, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.

कृषि कानून लागू होने पर किसान विरोध,रद्द होने पर व्यापारी नाराज,क्या करें सरकार!

राकेश टिकैत का काफिला गाजीपुर बॉर्डर से मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा होते हुए खतौली, सौरम, हड़ौली और सिरौली पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने टिकैत का स्वागत किया. किसानों ने सड़क पर डांस करके जश्न मनाया. टिकैत के काफिले पर फूल बरसाए गए. सिवाया टोल प्लाजा पर बुधवार को किसानों ने अपना कब्जा हटा दिया. अब टोलकर्मी वहां वाहनों से टोल की वसूली कर सकेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें