मेरठ में अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या, झाड़ियों में छिपाई लाश
- मेरठ जिले में हाल ही में अवैध संबंध को लेकर और कमेटी में रुपयों के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम हनीनउद्दीन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष है.
_1605539325146_1605539339862.jpg)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में आए दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. जिले में हाल ही में अवैध संबंध को लेकर और कमेटी में रुपयों के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम हनीनउद्दीन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष है. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवती के मामा सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी सुलनेमान दांतल गांव का रहने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को आरोपी सुलेमान की निशानदेही पर शुक्रवार की शाम हसीनउद्दीन का शव पावली स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला था. इस मामले को लेकर सीओ दरौला संजीव दीक्षित ने हत्यारोपी सुलेमान से बातचीत की. उसने पूछताछ में बताया कि उसकी भांजी के हसीनउद्दीन के साथ संबंध हो गए थे. इसके साथ ही सुलेमान के यहां हसीनउद्दीन ने तीन लाख रुपये की कमेटी डाली हुई थी और वह कमेटी के रकम भी मांग रहा था.
मेरठ: दीपावली के मौके पर बीजेपी नेता ने की फायरिंग, वीडियो वायरल, केस दर्ज
सुलेमान ने पूछताछ में कबूला कि रुपयों के लालच और भांजी से संबंधों को लेकर सुलेमान ने अपने भाई उस्मान, बहनोई इकबाल और भांजे शारिक के साथ मिलकर हसीनउद्दीन को धोखे से जंगल में बुलाया. हसीनउद्दीन के आने के बाद सबने मिलकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद हसीनउद्दीन के शव को झाड़ियों में ही छुपा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी सुलेमान की भांजी और बहन भी उनके साथ इस षड्यंत्र में शामिल थीं.
अन्य खबरें
मेरठ: भांजी से प्यार और पैसे के विवाद में दोस्त का मर्डर, 1 गिरफ्तार
मेरठ: मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम पर जमीन का वसीयतनामा कर पेश की मिसाल