मायावती के 'भांजे' प्रबुद्ध की पार्टी जयंत चौधरी के RLD में विलय, बोले- बुआ PM बनें

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 11:14 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मायावती को अपनी बुआ बताने वाले प्रबुद्ध कुमार ने अपनी भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी का विलय जयंत चौधरी की रालोद से कर लिया है. जयंत चौधरी की रालोद यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी है.
फोटो- मेरठ में सपा-रालोद रैली में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ प्रबुद्ध कुमार

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती के कथित भांजे प्रबुद्ध कुमार ने अपनी पार्टी भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी का विलय जयंत चौधरी की आरएलडी में करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि अपनी पार्टी का मंगलवार को मेरठ में हुई अखिलेश यादव की सपा-रालोद की रैली में आरएलडी में विलय कर लिया. बता दें कि प्रबुद्ध कुमार दावा करते आए हैं कि उनकी मां (सरस्वती देवी) मायावती की बड़ी बहन हैं.

प्रबुद्ध कुमार ने कहा कि पार्टी ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए काम करने करने का फैसला किया है. 39 साल के प्रबुद्ध कुमार ने आगे कहा कि हम वेस्ट यूपी के रहने वाले हैं और हमें यहां लगता है कि जयंत चौधरी की रालोद भाजपा को रोक सकती है, यहां रालोद मजबूत है. प्रबुद्ध कुमार ने आगे कहा कि मैंने जयंत चौधरी (रालोद प्रमुख) से मुलाकात की है, वे एक युवा नेता हैं, जो सभी की सुनते हैं और सभी को सम्मान देते हैं.

महिला घोषणा पत्र: प्रियंका गांधी को पता है, न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी- BJP

प्रबुद्ध कुमार ने कहा कि आरएलडी का पक्ष लेने का एक और कारण यह है कि बाबासाहेब अम्बेडकर और पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के विचार काफी समान हैं. बसपा में शामिल ना होने पर प्रबुद्ध ने कहा कि शायद उनके अंदर कुछ कमियां होंगी, जिस वजह से मायावती ने कहा था कि परिवार से कोई भी राजनीति में शामिल नहीं होगा या पार्टी में जिम्मेदारी का पद नहीं लेगा.

प्रबुद्ध कुमार ने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर और कांशीराम की शुरू यात्रा को मायावती ने और ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने दलितों को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी शुभकामनाएं बहुजन समाज के साथ हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं, और कामना करते हैं कि बहन जी मायावती प्रधान मंत्री बनें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें