मेरठ में व्यापारी की हत्या, शव सड़क पर रखा, हंगामा, बाजार हुए बंद
- मेरठ में कस्बा सरधना के शनिवार की रात को एक युवा कारोबारी की बदमाशों ने हत्या कर दी है. जिसके शव को लेकर अन्य व्यापारियों ने कस्बे की सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया तो पुलिस उन्हें मनाने में लगी हुई है.
_1610259702735_1610259710009.jpeg)
मेरठ. मेरठ के कस्बा सरधना एक युवा व्यापारी को बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवा करोबारी के हत्या के बाद मेरठ के बाकी व्यापारियों में आक्रोश फुट पड़ा. साथ ही व्यापारियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं वहां के सभी बाजार को बंद भी कर दिया गया है. इसके साथ व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नही जाएंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुची पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है.
मृतक व्यापारी का नाम दीपक प्रजापति बताया जा रहा है. जो सरधना कस्बे के मोहल्ला खेवन का निवासी था. युवा कारोबारी जब जिम में कसरत केने के बाद एक होटल जाकर खाना खाया. जिसके बाद वह होटल से अपने घर के तरफ जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसे रोका सामने से गोली मारकर हत्या कर दी और हमलावर वहां से फरार हो गए. मृतक के परिजन न्याय की मांग के लिए युवक के शव को लेकर सड़क पर बैठा गए.
वाराणसी में अपराधियों का आतंक, घर लौट रहे बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
वहीं जब मृतक के जब मृतक के परिजन जब शव को लेकर सड़क पर बैठे तब धीरे धीरे अन्य व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा होने शुरू हो गई और देखते देखेत कस्बे के सभी बाजारों को बंद करवा दिया गया. साथ ही वह हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी करने लगे. वहीं हंगामे की खबर पुलिस को चलते ही एसपी, सीओ समेत कई टीमें भीड़ को नियंत्रित करने पहुंच गई है. साथ ही अधिकारीयों ने लोगो को समझने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन भीड़ किसी भी अस्वासन से संतुस्ट नहीं हो रही है. फ़िलहाल अभी तक मौके पर व्यापारी हंगामा कर रहे है और सड़क पर जाम लगा हुआ है.
भैंस की तेरहवीं पर किसान ने दी दावत, ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया था अंतिम-संस्कार
अन्य खबरें
मेरठ में चल रही थी CM योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी, अचानक रद्द हुआ दौरा
सीएम योगी का मेरठ दौरा रद, पत्नी से विवाद के बाद खुद को मकान में बंद कर आग लगाई
मेरठ पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, बीएड कॉलेज में नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी
मेरठ: कल हो रहा है मुख्यीमंत्री का आगमन, कर सकते हैं मंडलीय समीक्षा बैठक