मेरठः बिजलीघरों में लगे शिविर, अधिकारियों ने किया समस्याओं का समाधान
- ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर शनिवार को मेरठ के बिजलीघरों में शिविर लगे. जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनकर समाधान निकाला गया. दोपहर तक 200 शिकायतों का समाधान कर दिया गया.

मेरठ. मेरठ में शनिवार को बिजलीघरों पर शिविर लगाए. जिनमें अफसरों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान निकाला गया. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर मेरठ में बिजलीघरों पर उपभोक्ताओं के लिए शिविर लगाए गए. शिविर में दोपहर तक अधिकारियों ने 200 से ज्यादा उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया.
इस दौरान एमडी अरविंद मल्लपा और मेरठ के मुख्य अभियंता एसबी यादव कई इलाकों में बिजलीघरों पर गए. वहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उनका समाधान निकाला. एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा कि शिविरों में उपभोक्ताओं की खराब बिजली बिल, मीटर और विद्युत आपूर्ति जैसी शिकायतों का समाधान किया गया.
पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड अपडेट कराने को जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश पर शनिवार को पश्मिांचल के 14 जिलों में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 500 से ज्यादा बिजलीघरों में उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए शिविर लगाए गए. शहर में गंगानगर-1, सिविल लाइंस, जागृति विहार, लिसाड़ी गेट, रंगोली, रामलीला ग्राउंड, कंकरखेड़ा, गंगानगर-2, एमईएस, माधवपुरम, हापुड़ रोड और सदर के बिजलीघरों पर शिविर लगे.
मेरठ: PUBG बना पिता की जान का दुश्मन, बेटे ने चाकू से रेत डाला गला
मेरठ शहर में इस महाशिविर को 14 उपखंडों में बांटकर अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना गया. इन बिजलीघरों पर अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी, दीपांशु सहाय, सचिन कुमार, मनोज कुमार और जागेश कुमार ने इन शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और उनको समाधान निकाला. मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में दोपहर तक 200 से अधिक लोंगों की शिकायतों का समाधान कर दिया गया है. इन शिविरों में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और उपकेंद्र नोडल अधिकारी समेत कर्मचारी मौजूद रहे.
अन्य खबरें
मेरठ में कोविड-19 का गिरा ग्राफ, 100 से नीचे पहुंचा आंकड़ा
पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड अपडेट कराने को जुटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
मेरठ: PUBG बना पिता की जान का दुश्मन, बेटे ने चाकू से रेत डाला गला
मनचले से परेशान युवती उसी के बाइक पर बैठकर पहुंची थाने, जमीन पर गिराया, फिर…