कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 2:00 PM IST
  • मेडिकल थाना क्षेत्र में दो कार सवार युवकों ने बाइक सवार दरोगा की बेटी के साथ छेड़छाड़ की. हालांकि, जब दरोगा ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ में छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. पुलिस की सख्ती के बाद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. हालिया मामला मेडिकल थाना क्षेत्र का है. यहां पर गुरुवार को कार सवार दो युवकों ने दरोगा की बेटी के साथ छेड़छाड़ की, हालांकि, जब दरोगा पिता ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान पिता काफी देर तक उनसे भिड़ता रहा. बाद में पुलिस ने पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया.

दरअसल, जेल में तैनात एक दरोगा गुरुवार दोपहर अपनी बेटी को बाइक पर लेकर जा रहे थे. इस दौरान सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से थोड़ा आगे पहुंचने पर कार सवार दो युवक बाइक का पीछा करने लगे. आरोप है कि दोनों युवक दरोगा की बेटी को परेशान कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक सवार दारोगा और उनकी बेटी को टक्कर मार दी.

चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार

दरोगा के साथ यह घटना तब घटी, जब वह सिविल ड्रेस में मौजूद था. इस दरोगा ने युवकों को टोका, तो उन्होंने बदतमीजी करनी शुरू कर दी. यह देख दरोगा ने बेटी को पैदल ही वहां से भगा दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने दरोगा को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

जैसे ही वहां लोग इक्ट्ठा हुए, तो एक युवक भीड़ को देख कार को छोड़कर भाग गया. वहीं, दरोगा को मुख्य आरोपी ने पकड़ लिया. इसके बाद यातायात पुलिस को कॉल कर दरोगा ने पुलिस को बुलाया. पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई.

दवा फैक्ट्री में पंजाब पुलिस का छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें