यूपी में लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव और दामाद राहुल पर केस, जानिए क्यों

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 3:21 PM IST
  • राजद चीफ लालू यादव के समधी एमएलसी जितेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अन्य 9 लोगों के ऊपर आचार संहिता और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
यूपी में लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव और दामाद राहुल पर केस, जानिए क्यों

मेरठ. सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी और राजद अध्यक्ष लालू यादव के दामाद राहुल यादव और उनके पिता एमएलसी जितेंद्र यादव के ऊपर अचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अन्य 9 लोगों के खिलाफ भी  अलग-अलग आचार संहिता का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के मुकदमे दर्ज किए गए है.

इसके बारे में खुर्जा गेट पुलिस चौकी के प्रभारी छैल ने बताया कि गुरुवार कि देर रात को सपा प्रत्याशी राहुल यादव और एमएलसी जितेंद्र यादव जेवर तिराहे से बस अड्डे तक 300 से 400 अज्ञात लोगों ने झंडे बैनर लेकर नारेबाजी की. जो यूपी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली में लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था. जिसके चलते उनके पर महामारी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

ओवैसी पर हमला करने वाला BJP कार्यकर्ता! CM योगी, डिप्टी सीएम समेत भाजपा नेताओं संग फोटो वायरल

पुलिस के मुताबिक  सपा प्रत्याशी राहुल यादव, रिजवान सुफियान, जोएब को नामजद और ढाई तीन सौ अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसे दादरी गेट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल यादव और अन्य के खिलाड़ महामारी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान जल्द ही होने वाले है. जिसके चलते सभी दल चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है. चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें