मेरठ: सीसीएस यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीआरडीआइटी थर्ड ईयर के रिजल्ट
- मेरठ: जिले में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीआरडीआइटी थर्ड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम को अपलोड दिया गया है.
_1604928238321_1604928243291.jpg)
मेरठ: जिले में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीआरडीआइटी थर्ड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम को अपलोड दिया गया है. बता दें, कोरोना महमारी के कारण सीसीएस यूनिवर्सिटी में केवल पीएचडी और एमएससी के ऐसे छात्र जिन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा करानी है, आ रहे हैं. बाकी बचे हुए क्लासों को जल्द ही लगाने की तैयारी चल रही है. कोरोना के कारण यूनिवर्सिटी दीवाली के बाद कालेजों में पढ़ाई शुरू करने के आदेश जारी कर सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
मेरठ- हिस्ट्रीशीटर असलम मेवाती के घर छापा, 15 सटोरिये गिरफ्तार
वहीं, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी जल्द ही एमएड और एलएलएम की प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों को घोषित कर सकती है. जिसके लिए रविवार को विवि ने संशोधित ओएमआर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही एन्ट्रेंस एग्जाम के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.
अन्य खबरें
मेरठ: IMA की नई कार्यकारिणी पर सचिव डॉ अनिल का आरोप- असंवैधानिक तरीके से हुआ गठन
8 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल