मेरठ के इस कॉलेज से CDS रावत ने की थी पढ़ाई, निधन की खबर सुन शोक में डूबे उनके गुरु

Somya Sri, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 12:33 PM IST
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का मेरठ से गहरा नाता था. बिपिन रावत ने मेरठ के प्रतिष्ठित कॉलेज मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से पीएचडी की थी. बिपिन रावत की निधन की खबर सुनकर उनके गुरु हरवीर शर्मा शोक में डूब गए. उन्होंने अपने स्टूडेंट बिपिन रावत के बारे में कहा कि वे बहुत अच्छे और मिलनसार अधिकारी थे. ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए.
जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

मेरठ: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के निधन की खबर सुनकर उनके गुरु हरवीर शर्मा शोक में डूब गए. उनकी आंखों से आंसू छलक आए. उन्होंने अपने स्टूडेंट बिपिन रावत के बारे में कहा कि वे बहुत अच्छे और मिलनसार अधिकारी थे. ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए. बिपिन रावत का मेरठ से गहरा नाता था. बिपिन रावत ने मेरठ के प्रतिष्ठित कॉलेज मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से पीएचडी की थी. बिपिन रावत ने प्रोफेसर हरवीर शर्मा के अंडर ही अपनी पीएचडी साल 2011 में पूरी की थी. उस समय बिपिन रावत मेजर जनरल थे और उनकी पोस्टिंग दिल्ली सेना के हेड क्वार्टर में थी.

प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने बताया कि बिपिन रावत ने मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज और जियो स्ट्रैटेजिक अप्रेजल ऑफ द कश्मीर वैली में शोध किए था. उन्होंने बताया कि बिपिन रावत के बेहद व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद भी वह कई बार मेरठ आते रहे. प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि आरडीसी होने के बाद वे मिठाई लेकर मानसरोवर स्थित उनके आवास पर आए थे. उन्होंने बताया कि बिपिन रावत ने शोध के दौरान ये कभी एहसास नहीं होने दिया कि वह इतनी बड़ी सैन्य अधिकारी हैं. उन्होंने हमेशा ही एक स्टूडेंट की तरह बर्ताव किया.

फट गया BJP के विकास का ढोल, रोड पर नारियल फेंको तो सड़क टूट जाती है: अखिलेश

मालूम हो कि थल सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर होने के बाद बिपिन रावत को सीडीएस बनाया गया था. इससे पहले उन्होंने करीब चार दशक तक विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की. जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस यानी तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे. भारत सरकार ने दिसंबर 2019 में उनके रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही रावत को सीडीएस के पद पर नियुक्त किया था. वे अपनी अंतिम सांस तक इस पद की जिम्मेदारी निभाएं.

हेलिकॉप्टर क्रैश होने से CDS बिपिन रावत का निधन

मालूम हो कि बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. सेना के क्रैश हुए एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर क्रैश होने से इन सभी का निधन हो गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें