मेरठ में 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार,बसों के आते ही जल्द शुरू होगा संचालन
- मेरठ के हापुड़ रोड पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है. यहां पर 50 इलेक्ट्रिक बसों के खड़े होने की व्यवस्था है. इसके अलावा लोहिया नगर में बस स्टैंड और वर्कशॉप भी बनाया गया है.

मेरठ. अब जल्द ही मेरठ की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसे दौड़ती हुई दिखेंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए लोहिया नगर में डिपो और बस अड्डे के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. 11 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से हापुड़ रोड पर बने वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग उपकरण लगाने का काम एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा.यहां 50 इलेक्ट्रिक बसे खड़ी होंगी. वहीं बसों की धुलाई-सफाई के लिए चार वाशिंग सेंटर बनाए गए हैं.
अब जल्द ही मेरठवासियों को शहर के अलग-अलग रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी. लोहिया नगर में बस अड्डा और चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है. इलेक्ट्रिक बसों के आते ही इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसे चलने से एक तरफ लोगों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी वहीं शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी.
मेरठ में हैवान बना भाई, प्रेम संबंध के शक में बहन को मारी गोली, हालत गंभीर
लोहिया नगर में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में वर्कशाप और बसों के लिए पार्किंगस्थल भी बनाया गया. कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आठ करोड़ की लागत से उक्त निर्माण और चाहरदीवारी का कार्य किया गया है. स्टाफ के बैठने के लिए कक्ष भी बनाए गए हैं. इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति और चार्जिग उपकरण लगाने का कार्य पीएमआइ कंपनी द्वारा किया जाना है. इसके लिए हाईवोल्टेज लाइन बिछाने का कार्य पावर कारपोरेशन द्वारा पूरा कर लिया गया. 3100 केवीए के ट्रांसफार्मर भी लग चुके हैं.
रेप के आरोपी से थाने में निकाह करने पहुंची युवती, सलाखों के पीछे से दूल्हा बोला कबूल है
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जिम्मेदारी पीएमआइ के अलावा दो कंपनियां को मिलेगी. इनमें एक कंपनी फेयर कलेक्शन सर्विसेज के रूप में 400 परिचालकों की नियुक्ति करेगी और दूसरी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन की आपूर्ति करेगी. इन दोनों कंपनियों के चुनाव के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. बस के साथ चालक भी पीएमआइ कंपनी के होंगे. प्रति किलोमीटर की दर से पीएमआइ लगभग 66 रुपये की दर से भुगतान लेगी. मेरठ सिटी बस सर्विसेज लिमिटेड के एमडी केके शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को टेंडर खुलेंगे. जिसके बाद संचालन की रूपरेखा तय होगी।
अन्य खबरें
नीतीश सरकार ने फसल क्षति मुआवजे के लिए नियमों में किया बदलाव, ऐसे करें आवेदन
ललन सिंह ने जेडीयू के सभी प्रकोष्ठों के लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों को हटाया