2 जुलाई से प्रारंभ होंगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं, टाइम टेबल जल्द होगा जारी

मेरठ. 2 जुलाई से चार पारियों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि स्नातक रेगुलर-प्राइवेट, पीजी फाइनल प्राइवेट, स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चार पारियों में करवाई जाएंगी. इसके अलावा यूजी-पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से प्रारंभ होंगी.
विश्वविद्यालय के अनुसार परीक्षा में पुराने प्रश्न पत्र ही प्रयुक्त होंगे लेकिन इनमें से प्रश्न कितने आएंगे, यह डीन की समिति तय करेगी. जल्द ही इसकी सूचना भी जारी कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
अलीगढ़-सहारनपुर की नई यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ देंगे आगरा-मेरठ विश्वविद्यालय
आपको बता दें कि मंगलवार को कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 2 जुलाई से परीक्षाओं को करवाने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त पीजी सम सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है.
अन्य खबरें
कोरोना की लहर थमी तो विकास ट्रैक पर चढ़ाने की कोशिश शुरू,गांवों में बन रहे प्लान
मेरठ सर्राफा बाजार में 15 जून को सोना चांदी के बदले रेट, मंडी भाव
मामूली नोकझोंक के बाद भिड़े दो पक्ष, एक युवक की गोली मारकर हत्या
तीसरा निकाह कर रहे व्यक्ति के रस्म में पहुंची दूसरी पत्नी, जमकर हुआ हंगामा