सिवाया टोल प्लाजा पर चलाया गया चेकिंग अभियान, युवक सेना के आईकार्ड के साथ पकड़ा

मेरठ. सिवाया टोल प्लाजा पर गुरुवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक युवक सेना के आईकार्ड के साथ पकड़ा गया. यह आई कार्ड युवक के किसी रिश्तेदार का था जिसका उपयोग युवक टोल फ्री निकलने के लिए कर रहा था. गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर 15 फरवरी से 100% फास्टैग लागू किया जाएगा. इसी के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
टोल प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान लोकल बताकर टैक्स फ्री निकलने वाले वाहन चालकों की आईडी चेक की गई. साथ ही उन्हें फास्टैग लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. इसके अलावा लोकल वाहनों को फास्टैग के माध्यम से छूट दी जाएगी. दर्जनों लोकल वाहनों पर फास्टैग भी लगाए गए.
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में बढ़े दाम
अभियान के दौरान मेरठ से खतौली की ओर जा रहे कार सवार युवक ने सेना के जवान का आई कार्ड दिखाते हुए टैक्स फ्री निकलने के लिए कहा. इसके बाद टोल अधिकारी विजय कंसल ने जब युवक का आई कार्ड चेक किया तो वह किसी और का निकला. कार से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने आई कार्ड अपने परिजन का होना बताया. साथी टोल से फ्री निकलने के लिए इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए माफी भी मांगी. इसके बाद टोल अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए आए कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया. युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
अन्य खबरें
भारतीय किसान यूनियन छह फरवरी को जाम करेगी हाईवे
मेरठ: डेढ़ साल से लापता भाजपा नेता के बेटे को पुलिस ने बनारस से किया बरामद
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
बाइक बोट घोटाला: फरार आरोपी विदेश भाटी गिरफ्तार, EOW ने नोएडा से दबोचा