मेरठ: निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को मिली गंदगी, सफाई निरीक्षक को लगाई फटकार

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 2:38 PM IST
  • प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. इसी क्रम में शहर के नगर आयुक्त ने मानसरोवर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्हें गंदगी मिलने पर निरीक्षणकर्ता को जोरदार फटकार लगाई.
नगर आयुक्च के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर काफी अनियमताएं दिखी.(प्रतीकात्मक फोटो)

मेरठ. शहर के नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह मानसरोवर क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां उन्हें गंदगी के ढेर मिले और वहां उस दौरान सफाई कर्मचारी भी नदारद दिखे. जिसके देखते हुए आयुक्त ने मौजूद सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई. इसके बाद गुस्से से लबालब नगर आयुक्त मनीष बंसल ने शनिवार की ही एक बजे बैठक बुलाई.

वह सुबह सिविल लाइन के वीआईपी वार्ड में मानसरोवर इलाके का औचक निरीक्षण करने निकले थे. जहां उन्हें कई स्थानों पर कूड़े के ढेर मिले. साथ ही जगह-जगह नालियों में गंदगी भी दिखाई दी. इतने तक तो सब दिख रहा था, लेकिन जब मौके से सफाई कर्मचारी सुबह 8 बजे नदारद थे तो आयुक्त को गुस्सा आ गया.फिर क्या था नगर आयुक्त ने ना दांए देखा और बाएं सीधे सफाई निरीक्षक अजय शील को हड़काया और कहा कि किस बात का निरीक्षण करते हो. इस तरह की हालत वार्ड की है.

मेरठ में कुख्‍यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर पर कुर्की की कार्रवाई

नगर आयुक्त ने तुरंत आदेश देते हुए निगम के अधिकारियों को एक बजे टाउन हॉल में सभी सफाई अधिकारियों और सुपरवाइजर को बैठक बुलाई. नगर आयुक्त ने कहा कि अब यह सब नहीं चलेगा. वहीं, कुछ सफाई कर्मचारियों ने अधिकारी से सामान नहीं मिलने की शिकायत भी की. इस पर सफाई निरीक्षक को कहा गया इन सब बातों की रिपोर्ट आप देंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें