गर्लफ्रेंड से दोस्त की नजदीकियों ने युवक को बनाया अपराधी, रच डाली हत्या की साजिश

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 12:28 PM IST
  • मेरठ के प्रमुख कपड़ा कारोबारी सनातन सिंह नैयर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बड़ा खुलासा किया है. इन आरोपियों का असली मकसद कारोबारी के बेटे की हत्या करना था. लेकिन पुलिस को उलझाने के लिए रंगदारी की मांग की गई.
कारोबारी नैयर से 25 लाख रंगदारी मांगने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार ( सांकेतिक फोटो )

मेरठ. गर्लफ्रेंड से दोस्त की नजदीकियां बढ़ती देख मेरठ का एक युवक अपराधी बन बैठा. उसने पहले अपने दोस्त के पिता प्रमुख कपड़ा कारोबारी सतनाम सिंह नैयर के घर फोन करके 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और फिर अपने दोस्त की हत्या की साजिश भी रच डाली. लेकिन पुलिस ने आरोपी गगनदीप सिंह के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. मुठभेड़ के बाद गगनदीप समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो लोगों को गोली भी लगी है.

लालकुर्ती में जामुन मोहल्ला का निवासी गगनदीप सिंह की दोस्ती कारोबारी सतनाम सिंह के बेटे गुरुजोत सिंह सहज से थी. गगनदीप ने बताया कि वह दिल्ली की एक लड़की से प्यार करता है. गगनदीप ने अपने दोस्त गुरुजोत को एक साल पहले अपनी दिल्ली की गर्लफ्रेंड से मिलवाया था. जिसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड गुरुजोत सिंह से प्यार करने लगी. इस बात से गुस्साएं गगनदीप ने अपने दोस्त की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी.

UP विधानसभा चुनाव 2022 से पहले BSP को झटका, RLD में शामिल हुए 100 से ज्यादा कार्यकर्ता

गगनदीप मोहकमपुर में एक फैक्ट्री में केमिकल सप्लाई करने का काम करता है. इसी दौरान गगनदीप की मुलाकात हत्या के मामले में जमानत पर रिहा अपराधी विवेक से हुई. विवेक ने अपने जेल के साथी सागर अहलावत और निखिल से उसकी मुलाकात करवाई. जिसके बाद हत्या करने से पहले रंगदारी मांगने की प्लानिंग की गई. जिससे पुलिस को भटकाया जा सके.

आरोपियों ने चोरी के फोन से 8 जून को जवाहर क्वार्टर निवासी कारोबारी नैयर की पत्नी के फोन पर कॉल की. जिसमें उन लोगों ने 25 लाख रुपये की मांग की और न देने पर बेटे गुरुजोत सिंह का अपहरण करने की धमकी दी. जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस चोरी के फोन के माध्यम से ही सोनू और मोनू नाम के बदमाशों तक पहुंची. जिसके बाद जांच में विवेक और निखिल के नाम सामने आए. पुलिस ने विवेक और गगनदीप को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें