मेरठ के इस बैंक में गरीबों को फ्री में बांटा जाता है कपड़ा, जानिए कैसे चलता है ये बैंक
- मेरठ के बच्चा पार्क के नजदीक आरजी कॉलेज के सामने एक क्लाॅथ बैंक बनाया गया है. इस बैंक में गरीब लोगों को फ्री में कपड़े दिए जाते हैं. क्लॉथ बैंक में शहर के लोग पुराने और छोटे कपड़े दान करने के लिए आते हैं. साथ ही ये क्लॉथ बैंक एक वैन के जरिए भी जरूरतमंदों के दरवाजे तक जाकर मदद करता है.

मेरठ. के बच्चा पार्क के नजदीक आरजी कॉलेज के सामने एक क्लाॅथ बैंक बनाया गया है. इस क्लॉथ बैंक में गरीबों के लिए कपड़े इकट्ठे किया जाते हैं. पूरे शहर के लोग इस क्लॉथ बैंक में पुराने और छोटे कपड़े दान करने के लिए आते हैं. ताकि ये कपड़े गरीब लोगों को उनके जरूरत के हिसाब से बांटा जा सके. ये कपड़ा बैंक गरीबों को फ्री में कपड़ा मुहैया करने का एक अहम सहारा बन चुका है. यहां हर तरह के कपड़े मौजूद रहते हैं. इस बैंक में कपड़े बांटने के साथ साथ एक एक स्पेशल वैन के जरिए भी गरीबों को कपड़े बांटे जाते हैं.
क्लॉथ बैंक में सुविधा के लिए चेंजिंग रूम भी है मौजूद
बड़े शोरूम के तरह यहां भी कपड़े बदल कर देखने के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है. ताकि लोग चेंजिंग रूम में जाकर कपड़ों की फिटिंग देख सकें. क्लॉथ बैंक के संयोजक अमित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चेंजिंग रूम बनाने का मकसद सिर्फ इतना ही है कि जिन लोगों को भी कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं वे उसका सही से इस्तेमाल कर पाए.
मेरठ: मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान मालिक के बेटे समेत 3 की मौत
साल 2017 से लगातार चल रहा है क्लॉथ बैंक
क्लॉथ बैंक के संयोजक अमित कुमार ने बताया कि इस क्लॉथ बैंक की शुरुआत साल 2017 में तत्कालीन मंडलायुक्त डॉ प्रभात कुमार की प्रेरणा से उनके निर्देशन में ही हुआ था. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन जब धीरे धीरे कपड़े दान करने वालों और कपड़े लेने वालों दोनों ही लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा. बाद में इस बैंक से एक वैन की शुरुआत की गई जो गरीबों को उनके घर-मुहल्ले जाकर उनको कपड़े मुहैया कराता है. साथ ही क्लॉथ बैंक के तरफ से समाजसेवी लोगों को कूपन भी उपलब्ध कराया जाता है. समाज सेवी ये कूपन गरीब लोगों को दे देते हैं. जिसकी मदद से गरीब क्लॉथ बैंक में आकार कपड़े लेकर जाते हैं.
अन्य खबरें
मेरठ: मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान मालिक के बेटे समेत 3 की मौत
UP पर्यावरण मूल्यांकन प्राधिकरण ने गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को दी पर्यावरण मंजूरी
यूपी चुनाव: RLD अध्यक्ष जंयत चौधरी का ऐलान, किसान जो फैसला लेंगे रालोद उनके साथ
BSP सुप्रीमो मायावती की PM मोदी से अपील, BJP नेताओं की बयानबाजी पर लगाएं लगाम