CM योगी के आदेश- त्योहारों के मौके पर बिना रुकावट मिले बिजली, ना हो कोई परेशान

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 9:05 AM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमांचल के बिजली अधिकारियों संग बैठक में त्योहारों के मौके पर 14 अक्तूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने किसानों व अन्य उपभोक्ताओं के उत्पीड़न और लाइन लॉस को लेकर नाराजगी जताई.
CM योगी ने बिजली अधिकारियों संग बैठक में त्योहारों के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए.

मेरठ. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमांचल के बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों व अन्य उपभोक्ताओं के उत्पीड़न और लाइन लॉस को लेकर नाराजगी जताई. बिलिंग मामलों को लेकर बिलिंग एजेंसी पर कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस कम करने के कड़े निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौके पर 14 अक्तूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति हो. गांवों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

बताते चलें कि इस बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ ही लखनऊ मुख्यालय के अधिकारी और टीम मुख्यमंत्री शामिल थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी से कई बिन्दूओं पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिमांचल में बिजली चोरी और लाइन लॉस पर नाराजगी जताई और इस पर कार्रवाई करते हुए काबू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी भी सूरत में उत्पीड़न नहीं हो. गरीब-कमजोर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की और अन्य उत्पीड़नात्मक कोई कार्रवाई नहीं हो.

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में दुर्गा चालिसा पाठ करने से माता रानी होती हैं प्रसन्न, जानें पूजा विधि

इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिमांचल की बिजली आपूर्ति और मांग की जानकारी ली. कोयला संकट के कारण बिजली आपूर्ति स्थिति को लेकर भी निर्देशित किया. एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जानकारी दी कि पश्चिमांचल में एक नवंबर से नई बिलिंग एजेंसी काम करेगी. इस पर मुख्यमंत्री ने पुरानी बिलिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली. साथ ही कहा कि यदि बिलिंग एजेंसी सही कार्य नहीं करें तो कार्रवाई सुनिश्चित हो. मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश गांवों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो. त्योहारों के मौके पर 14 अक्तूबर तक शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ट्रांसमिशन अधिकारियों को भी लाइन लॉस कम करने और लगातार मॉनीटिरिंग और समीक्षा करने के निर्देश दिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें