CM योगी ने मेरठ को दी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 7 जनवरी से कर सकेंगे यात्रा
- आखिरकार मेरठ वासियों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल गई. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस द्वारा बसों का शुभारंभ किया.7 जनवरी शुक्रवार से लोग इसमें यात्रा कर सकेंगे.

मेरठ: मंगलवार का दिन मेरठ वासियों के लिए खास रहा. बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेरठ वासियों इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस द्वारा बसों का शुभारंभ किया. जिसके बाद कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कराया. मौके पर मौजूद सांसद राजेंद्र अग्रवाल और मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर इन बसों में टिकट लेने वाले पहले यात्री बने.
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नगर आयुक्त मनीष बंसल ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय परिवहन सेवा के अंतर्गत 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी मिली है. जिसकी शुरुआत इन पांच बसों से किया जा रहा है. इन बसों की कागजी कार्रवाई पूरी करने और चालक-परिचालकों को प्रशिक्षण देने के बाद शुक्रवार 7 जनवरी से यात्रियों की सुविधा के लिए सड़कों पर दिखने लगेगा. इसमें सफर करने के लिए तीन किमी तक पांच रुपये, छह किमी तक 10, 10 किमी तक 15, 14 किमी तक 22, 19 किमी तक 30, 24 किमी तक 35, 30 किमी तक 40, 36 किमी तक 45 व 42 किमी तक के सफर के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे.
CM योगी का अखिलेश के श्रीकृष्ण के सपने में आने वाले बयान पर तंज, कहा- भगवान भी कोस रहे होंगे
इन सुविधाओं से लैस होंगी नई इलेक्ट्रिक बसें
सरकार ने इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के लिए पीएमआइ कंपनी से करार किया है. इसी कंपनी ने बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी व्यवस्था की है. पीएमआइ कंपनी ही बसों की चार्जिंग से लेकर मरम्मत, संचालन का जिम्मा संभालेगी, कंपनी चालक नियुक्त करेंगी जबकि परिवहन निगम परिचालक नियुक्त करेगा. इस बस की खूबियों के बारे में बात करें तो यह पूरी तरह से वातानुकूलित है, इसमें कुल 28 आरामदायक सीट लगी हुई है, सुरक्षा के लिए पांच सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था है,
लखनऊ में ओमिक्रोन की दस्तक, जिलों में 1000 से अधिक केस होने पर बढ़ेंगे कई तरह के प्रतिबंध
यह बस एक बार चार्ज करने पर 150 किमी का सफर तय कर सकती है, और 40 से 45 मिनट में फूल चार्ज होंगी. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे है, दरवाजे बंद होने पर ही बस चलेगी. इसमें 10 पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. बस में लगे पैनिक बटन को दबाकर महिलाएं व युवतियां पुलिस की मदद ले सकेंगी. पैनिक बटन से सीधे डायल 112 को सूचना पहुंचेगी. बस में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट हैं. यात्रियों को इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन से टिकट मिलेगा.
अन्य खबरें
मेरठ में प्रसपा की रैली में उमड़ी भीड़, कंबल वितरण में मची छीनाझपटी
मेरठ में जिम करते नजर आए PM नरेंद्र मोदी, वर्कआउट Video हुआ वायरल
पीएम मोदी आज मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास