मेरठ : अनिल सरीन समेत तीन निर्यातकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मेरठ की तीन प्रमुख निर्यातक इकाईयों को उत्तर प्रदेश निर्यातक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.

मेरठ. लखनऊ में 21 और 22 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ की तीन प्रमुख निर्यातक इकाईयों को उत्तर प्रदेश निर्यातक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. जिनमें मैसर्स गुजराल इंडस्ट्रीज गगोल रोड के वीरेंद्र गुजराल, गीता गुजराल, मैसर्स स्टेन्फोर्ड क्रिकेट इंडस्ट्री विक्टोरिया पार्क के अनिल सरीन तथा मैसर्स सारू कॉपर एलॉय सेमिस प्राइवेट लिमिटेड सारू नगर कंकरखेड़ा के प्रतिनिधि मेघानंद त्यागी को सम्मानित किया जाएगा.
उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने लखनऊ में होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीनों प्रमुख निर्यातक इकाईयों को 22 सितंबर को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा. साथ में उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मेरठ की इन तीनों कम्पनियों के उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे. जिससे लोग तीनों कंपनियों के बारे में जानकारी ले पाएंगे. वीके कौशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा हर साल इस आयोजन को कराया जाता है जिनमें प्रदेश की निर्यातक इकाईयों को उत्तर प्रदेश निर्यात पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है.
CM योगी स्टूडेंट्स को गांधी जयंती के मौके पर देंगे बड़ी सौगात, 1 लाख छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने बताया कि जिले में साल 2019-2020 के लिए खेलकूद सामग्री निर्यातक के रूप में तीन इकाइयों का चयन किया गया है जिन्हें उत्तर प्रदेश निर्यात पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया जायेगा. इनमें मैसर्स गुजराल इंडस्ट्रीज गगोल रोड, द्वितीय पुरस्कार के लिए मैसर्स स्टेन्फोर्ड क्रिकेट इंडस्ट्री विक्टोरिया पार्क का चयन किया गया. अन्य श्रेणी में मैसर्स सारू कॉपर एलॉय सेमिस प्राइवेट लिमिटेड सारू नगर कंकरखेड़ा का चयन हुआ है. जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे.
अन्य खबरें
योगी सरकार के आदेश पर 28 सीनियर अफसर समेत 12 थाना प्रभारियों का तबादला
रिम्स अस्पताल से फरार हुआ हत्यारोपी पूर्व जोनल कमांडर कृष्ण मोहन झा, 5 साल से जेल में था बंद
यूपी में 2017 से पहले चलता था ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा: CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने यूपी में BJP की साढ़े चार साल की सरकार का दिया हिसाब, गिनाई उपलब्धियां