पैरालंपिक एथलीट खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में मेरठ आएंगे सीएम योगी

Indrajeet kumar, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 7:13 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर के अंतिम हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाले दिव्यांग एथलीट खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर योगी अस्पतालों का भी दौरा कर सकते हैं. साथ ही चुनावी तैयारियों का जायजा भी ले सकते हैं. 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मेरठ.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर के अंतिम या अक्टूबर के पहले हफ्ते में मेरठ आएंगे. मुख्यमंत्री योगी मेरठ में होने वाले प्रदेश स्तर पर दिव्यांग एथलीट खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. समारोह की जगह खोजने के लिए गुरुवार को पूरे दिन कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसपी ने कई स्थानों पर जाकर निरिक्षण किया. अधिकारियों के इस दल चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया. अधिकारियों ने सेमिनार हॉल से लेकर मैदान तक की जांच की थी. हालांकि कार्यक्रम के लिए अभी जगह तय नहीं हो पाई है.

उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों सम्मानित करेगी. कार्यक्रम के लिए जगह जगह की खोज में कमिश्नर सुरेंद्र सिंगज, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी के साथ एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ दौराला आशीष शर्मा भी शामिल थे. अधिकारियों का काफिला पहले चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पहुंचा. इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचा. 

सीसीएस यूनिवर्सिटी में कुश्ती हॉल के बराबर की खाली जमीन का चुनाव हैलीपैड के लिए किया गया. जबकि छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन को ठहरने और खाली जगह को पार्किंग के लिए चुना. हालांकि सब तक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की आधिकारिक पुष्टि नहीं कि है. इस बाबत कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम भव्य होगा. बारिश बीतने के बाद कार्यक्रम की तारीख तय की जाएगी.

यूपी का टूटेगा रिकॉर्ड, दोबारा बनूंगा मुख्यमंत्री, 350 सीट से अधिक जीतेगी भाजपा- सीएम योगी आदित्यनाथ

ले सकते हैं अस्पतालों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री यहां के अस्पतालों में डेंगू के बढ़ रहे खतरों का भी जायजा ले सकते हैं. बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों को आदेश भी जारी कर सकते हैं. डेंगू को लेकर सर्वे किया जा रहा है इस दौरान बहुत से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. फिलहाल इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

सीएम योगी जल्द देंगे तोहफा, गोरखपुर में घर-घर बिछने लगी PNG पाइपलाइन, जानें कनेक्शन कीमत

कार्यकर्ताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. इस दौरान योगी चुनाव तैयारी को जोर देने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दे सकते हैं. साथ ही किसानों के नाराजगी को भी दूर करने के भी रणनीतियों पर विचार कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें