पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति पहुंची मेरठ
- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के लिए प्रदेश में दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सलमान खुर्शीद कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति के साथ मेरठ पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को नमन किया.
मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद मेरठ पहुंचे. मेरठ में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र कमेटी ने होटल क्रिस्टल में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके आगामी चुनाव के लिए चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता नसीम कुरैशी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और जुबैर नसीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का स्वागत किया. कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे, विवेक बंसल, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी भी शामिल रेह.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जाने वाले पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के लिए इस समिति ने कार्यकर्ताओं से वार्ता भी की. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के मुद्दों पर चर्चा की जिससे उन मुद्दों को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सके. कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति के सामने कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई सालों से बंद पड़ी कताई मिल का भी मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेतओं ने कहा कि इस मिल की स्थापना कांग्रेस सरकार के समय में हुई थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
CM चेहरे से ऊपर हैं प्रियंका गांधी, कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी: सलमान खुर्शीद
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शहीद स्मारक में पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुहंचकर साल 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले 85 सैनिकों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश पूर्व महासचिव नसीम कुरैशी, मेरठ पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मोगा, सलीम खान, अमिताभ, प्रभारी नसीम खान, जुबैर नसीम, अश्वनी ठाकुर मौजूद रहे.
अन्य खबरें
Adhar Card: मेरठ में खुला नया आधार केंद्र, अब आसानी से बनवाएं आधार कार्ड
पत्नी से झगड़ा होने पर दबाया 4 और 6 साल की बेटियों का गला और फिर...
कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 में दिखेंगी मेरठ की मीनाक्षी