13 फरवरी को मेरठ दौरे पर आ सकती हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तैयारी शुरू
- प्रियंका के इस दौरे को लेकर पार्टी में काफी चर्चाएं चल रही हैं और मेरठ - सहारनपुर में रैली की तैयारियां भी चल रही है. आज कांग्रेस के कई जिला प्रभारी और अन्य नेता मेरठ पहुंचेंगे. वह कार्यक्रम के लिए स्थान देख कर फाइनल करेंगे और उसके बाद ही कार्यक्रम जारी होगा.

मेरठ: फरवरी की 8,9 और 10 तारीख को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मेरठ-सहारनपुर में होने वाला प्रस्तावित दौरा टल गया था लेकिन अब प्रियंका गांधी के 13 फरवरी को मेरठ आने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रियंका के इस दौरे को लेकर पार्टी में काफी चर्चाएं चल रही हैं और मेरठ - सहारनपुर में रैली की तैयारियां भी चल रही है. आज कांग्रेस के कई जिला प्रभारी और अन्य नेता मेरठ पहुंचेंगे. वह कार्यक्रम के लिए स्थान देख कर फाइनल करेंगे और उसके बाद ही कार्यक्रम जारी होगा.
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न राजनीति दलों ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पश्चिमी यूपी पर अपनी निगाहें जमा ली. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. भाजपा, सपा, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के साथ साथ कांग्रेस ने भी अपने चुनावी तीरों को निकालना शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस ज़्यादातर पश्चिमी यूपी में चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.
छात्रों को राहत, सीसीएसयू ने बढ़ाई परास्नातक स्तर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि
कांग्रेस पार्टी के अनुसार 13 फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मेरठ का दौरा कर सकती हैं. हालांकि अभी कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है लेकिन आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मेरठ पहुंचेंगे जो कार्यक्रम के लिए स्थल देखकर उसे फाइनल करेंगे. फिलहाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है और वह इसकी तैयारियों में भी जुट गए हैं.
नशे में तीन दोस्तों का हुआ विवाद, दो ने ईंटों से मारकर तीसरे की कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर, एसके शाहरूख प्रधान, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष नौशाद का कहना है कि जैसे ही पार्टी नेतृत्व का आदेश मिलेगा हम कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर देंगे.
अन्य खबरें
मेरठ: 600 बिजलीघरों में उपभोक्ताओं के लिए लगे शिकायत निवारण शिविर
पर्यावरण संरक्षण संदेश के लिए मेरठ में निकाली गई CNG कार- रैली
मेरठ: बदमाशों ने पीछे से वारकर ठेकेदार को किया बेहोश, लूटकर ले गए रुपये
CM योगी का निर्देश जल्द शुरू करें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम