मेरठ में कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत, साथी को हिरासत में लिया गया

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 3:25 PM IST
  • उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ये सिपाही नौचंदी इलाके में किसी नेता की सुरक्षा में तैनात था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं.
कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत

मेरठ: लालकुर्ती इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ये सिपाही नौचंदी इलाके में किसी नेता की सुरक्षा में तैनात था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं.

जानकारी के मुताबिक शामली के कासमपुर के रहने वाले प्रदीप उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल थे. प्रदीप को दो दिन पहले पुलिस लाइन भेज दिया गया था. उन्हें गुरुवार से ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. बुधवार की सुबह वो छिपी टैंक के पास रहने वाले अपने एक साथी शोभित त्यागी के यहां गए थे.

मेरठ: बहरोड़ा इलाके से अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी अरेस्ट

प्रदीप ने सुबह करीब 8 बजे अपनी पत्नी से बात की, फिर उसके एक घंटे बाद उनकी पत्नी को प्रदीप के एक्सीडेंट की सूचना मिली. आनन-फानन में जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने प्रदीप के शव को जमीन पर पड़े देखा. प्रदीप के साथी शोभित ने पुलिस को बताया कि बाथरूम जाने के एक घंटे बाद तक जब प्रदीप नहीं निकला तो दरवाजा तोड़ा गया. वहां प्रदीप बेसुध पड़ा हुआ मिला.

मेरठ सर्राफा बाजार में 08 जुलाई को जाने किस कीमत पर खुले सोने व चांदी के भाव

शोभित के मुताबिक जब तक उसको बाहर लाते उसकी मौत हो गई थी. प्रदीप के शरीर पर कुछ निशान मिले हैं. फिलहाल उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं शोभित को हिरासत में लिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें