मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पुल का निर्माण कार्य हुआ शुरू
- मेरठ में सरधना के पास नानू गंगनहर पुल का निर्माण कार्य बुधवार से आरंभ हो गया है. क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस पुल के निर्माण की मांग लगातार कर रहे थे.

मेरठ. लंबे इंतजार के बाद सरधना के पास नानू गंगनहर पुल का निर्माण कार्य बुधवार से आरंभ हो गया है. यह पुल बेहद जर्जर हालत में था. यहां से गुजरने वाले जान जोखिम में डालकर इस पुल से सफर कर रहे थे. पहले सिंचाई विभाग ने कोई विकल्प न देकर नानू पुल पर सावधानी बरतने का बोर्ड लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया था. इसके बाद बुधवार से पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस पुल के निर्माण की मांग लगातार कर रहे थे.
मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गंगनहर पुल काफी पुराना हो चुका है जिसकी हालत काफी खराब है. इसकी वजह से ज्यादा लोड ना हो तो आए दिन जाम लगा रहता है. यहां पर जो ड्यूटी पर रहते हैं पुलिसकर्मी और आने जाने वाले लोग बताते हैं कि पुल की चौड़ाई कम होने के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसकी वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मेरठः किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, गुरुवार को महापंचायत का ऐलान
इस हाईवे से लगने वाले जाम के कारण चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर भी वाहनों की दूर-दूर तक लाइन लगानी पड़ जाती है और कभी-कभार घंटों इंतजार करना पड़ जाता है. इतना ही नहीं कभी-कभी तो शाम से सुबह तक हो जाती है.
अन्य खबरें
व्हाट्सएप पर पहले अश्लील वीडियो कॉल, फिर ब्लैकमेलिंग का खेल, तीन अरेस्ट
मेरठ- नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण
मेरठः किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, गुरुवार को महापंचायत का ऐलान
गंगा स्वच्छता हॉफ मैराथऩ में मेरठ की ज्योति ने मारी बाजी