मेरठ के 12 सीएचसी सेंटरों पर लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, जानें कितनी होगी क्षमता

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th May 2021, 9:18 PM IST
  • मेरठ के गांवों में भी लगाया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट. 12 सीएचसी सेंटरों पर होगा काम शुरू
मेरठ के गांवों में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

देश में करोना से बचाव के लिए हर राज्य अपनी क्षमता को बढ़ाने में जुटी हुई है. अब ना सिर्फ मेरठ शहर बल्कि यहां के गांवों में भी ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा. यहां के गांवों में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 200 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा.

बता दें कि पहले यह निर्णय लिया गया था कि हर समुदाय केंद्रों पर सिर्फ 40 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा लेकिन हालात को देकते हुए निर्णय पर फिर से विचार विमर्श किया गया और निष्कर्ष यह निकला कि अब 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लवांट का निर्माण किया जाएगा. 

यूपी में दहशत फैलाने वाले दो आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

इस काम के लिए सरकार ने पहले 40 एलपीएम के हिसाब से टेंडर पास किया था. लकिन निर्णय में बदलाव की वजह से फिर से बजट बनाया गया. जाहिर है कि जब प्लांट की क्षमता को बड़ाया जा रहा है तो उसे बनाने का खर्च भी ज्यादा होगा. इसलिए ज्यादा बजट का फिर से बनाकर उसे स्वीकृति दिलाई गई. 

CM योगी का आदेश- यूपी में नवनियुक्त टीचरों को समय से दी जाए सैलेरी नहीं तो..

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 70 से 80 लाख के बीच में होगी. बजट की राशी जैसे ही हाथों में सौंप दी जाएगी वैसे ही इस प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा. बता दें कि इस प्लांट के निर्माण के बाद एक मिनट में 200 लिटर ऑक्सीजन स्पलाई किया जा सकेगा. कोरोना में लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत हो थी और एक समय ऐसा आया जब लोगों को इसकी तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ रहा था.

इस स्थिति से निपटने के लिए ही ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए कोरोना काल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी. लोग मूल्य से अधिक कीमतों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे थे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें