मेडिकल में लाश बदलने के केस में DM ने बनाई CMO और ADM सिटी के नेतृत्व में कमेटी

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Sep 2020, 7:10 AM IST
  • मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. लापरवाही यह है कि कोरोना मृतक व्यक्ति का शव बदल दिया गया. मामले में जांच के लिए मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार की टीम गठित करके अस्पताल में भेज दिया. 
मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव का शव बदला गया.

मेरठ. मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर लापरवाही का एक मामला सामने आया है. मेडिकल प्रशासन की लापरवाही यह है कि कोरोना मृतक व्यक्ति का शव बदल दिया गया. मृतक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मेरठ के माेदीनगर का बताया जा रहा है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसके बाद हंगामा मच गया. 

जानकारी के अनुसार मृतक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों ने अंतिम संस्कार के दौरान शव देखा तो परिजनों को शव बदला हुआ मिला. इस मामले में  मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने जांच का आदेश दिया है. जांच के लिए एडीएम सिटी और सीएमओ को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. डीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ में ट्रक की चपेट में आए दौड़ लगाने गए चार दोस्त, एक की मौत, तीन घायल

जानकारी के अनुसार मोदीनगर निवासी गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शनिवार के दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद मेडिकल कॉलेज ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव पैक करके दे दिया.

मेरठ में रविवार को भी जारी सीरो सर्वे अभियान, लिए गए 288 लोगों के कोरोना सैंपल

बताया जा रहा है कि रविवार को शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान परिजनों ने जब शव का चेहरा देखा तो अचंभित रह गए. परिजनों ने बताया कि यह शव गुरबचन लाल का नहीं है. मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने मामले को संज्ञान में लिया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार की टीम गठित करके अस्पताल में भेज दिया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें