ICU में भर्ती युवती को पहले बेहोशी का इंजेक्शन फिर CCTV बंद कर किया ये गंदा काम
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में अस्पताल में भर्ती एक युवती का रेप करने का मामला सामने आया है. युवती की तबीयत बिगड़ने पर वह आईसीयू में शिफ्ट कर दी गई. वहां वार्ड ब्वॉय ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया फिर उसे किस करने लगा. वार्ड व्बॉय कि ये गंदी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

मेरठ. अस्पतालों में लोगों की जान बचाने वाले ही जब हैवान बन जाएं तो उसपर चौंकना आम है. ऐसे ही मेरठ से एक मामला सामने आया है जिसमें मेरठ के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती को बेहोश करके उसका रेप कर दिया जाता है. आईसीयू में ही तैनात वार्ड ब्वॉय का इमान इतना खराब हो जाता है कि एक रात कैमरा बंद करके युवती को बेहोशी का इंजेक्शन लगा देता है और उसके बाद बलात्कार जैसे गंदे काम को अंजाम दे देता है. युवती जब डिस्चार्ज होकर घर लौटती है तब जाकर मामले का खुलासा होताहै. जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाता है.
मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में हापुड़ रोड़ पर स्थित केयर अस्पताल में कुछ दिन पहले एक युवती बुखार की शिकायत के साथ भर्ती हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में एडमिट कर दिया गया. वहां उसकी तबीयत संभलने लगी थी लेकिन 27 मई की रात वहां तैनात वार्ड ब्वॉय ने घिनौने काम को अंजाम दे दिया. आरोपी वार्ड ब्वॉय ने पहले युवती को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर उसे किस करने लगा.
UP के किसानों ने कोरोना काल में आय दोगुनी करने का निकाला ये रास्ता, जानें तरीका
आईसीयू के सीसीटीवी कैमरा में यह घिुनौनी हरकत रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद करीब 50 मिनट तक कैमरा बंद रहा. वहीं पांच दिन बाद लड़की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लौटी तो उसने आपबीती अपने परिवार को बताई. परिवार को जब इस कांड के बारे में पता लगा तो उन्हें गहरा झटका लगा. परिवार ने तुंरत इस मामले को लेकर अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले जिसमें पूरी वारदात सामने आ गई.
पीड़िता के परिवार ने पुलिस में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.पुलिस के अनुसार आरोपी औऱ पीड़िता विशेष समुदाय से हैं. मामले की जांच में टीम जुट गई है और आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार का फैसला- फ्री दी जाएगी गंगा एक्सप्रेस वे के लिए ग्राम सभा की जमीन
अन्य खबरें
UP के किसानों ने कोरोना काल में आय दोगुनी करने का निकाला ये रास्ता, जानें तरीका
चारों वेदों के ज्ञाता मौलाना महफूजुर्रहमान का निधन, आनंद अस्पताल में थे भर्ती
मेरठ: किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे कांग्रेसी, किसानों के साथ बैठे धरने पर
मेरठ के केएमसी अस्पताल प्रबंधन पर आरोप, जांच टीम ने मांगा रिकॉर्ड