देशभक्ति के रंग में रंगा मेरठ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 5:30 PM IST
  • मेरठ शहर में लोगों ने कोरोना से जुड़े नियम कायदे को पालन करते हुए शहर के गढ़ रोड के मोती प्रयाग कालोनी के साथ सत्यम शिवम आपार्टमेंट के पार्क में, हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में, जाग्रति विहार सेक्टर आठ के पार्क में झंडातोलन कर शहीदों को नमन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरठ में कई कार्यक्रमों आयोजन का किया गया. (प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ. शहर में लोगों ने कोरोना से जुड़े नियम कायदे को पालन करते हुए शहर के चौक चौराहे, कॉलोनीयों में उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान कई जगहों पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई. अलग अलग जगह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बच्चों के प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी किया गया.

शहर के गलियों में बच्चों ने ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति नारों, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साईकिल रैली के जरिए समा बांध दिया. पूरा शहर देशभक्ति नारों से गूंज उठा. बच्चों ने अपने जोश के साथ प्रस्तुति किए गए रंगारंग कार्यकर्म के जारिए लोगों को देखने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर बच्चों के जोश को देखते हुए उनकी उत्साह को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित भी किया गया.

करप्शन केस में गिरफ्तार JE की कोर्ट में पेशी, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए थे अरेस्ट

गढ़ रोड के मोती प्रयाग कॉलोनी के साथ सत्यम शिवम आपार्टमेंट के पार्क में, हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में, जाग्रति विहार सेक्टर आठ के पार्क में झंडातोलन कर शहीदों को नमन किया गया. कई जगह कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए रंगारंग कार्यकर्म आयोजित किया गया. इस मौके पर गेस्ट अनुज त्यागी, अध्यक्ष प्रवीन वशिष्ठ ,संचालन सेक्रेटरी पंडित नवीन शर्मा, डॉ. पुनीत कालरा, डॉ. शिवानी कालरा, राजीव आनन्द , शेखर कामरा, डॉ. पुष्पेंद्र राणा, डॉ. सोनम शर्मा, डॉ. छवि राणा, सतेंद्र बालियान, इत्यादि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें