फौजी बन एडवांस देने के नाम पर साइबर ठगों ने मकान मालिक के खाते से 23 हजार उड़ाये

Nawab Ali, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 11:38 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ में साइबर ठगों ने फौजी बनकर मकान मालिक को एडवांस देने की बात कहकर उसे ठगी का शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने एक लिंक भेजा था जिस पर क्लिक करते ही मकान मालिक के खाते से 23 हजार रूपये कट गए. पीड़ित पंकज ने मेरठ साइबर सेल में मामले की शिकायत की है. 
मेरठ में साइबर ठगों मकान मालिक को एडवांस पेमेंट के नाम पर 23 हजार रूपये ठगे. प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. देश डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में साइबर अपराधों में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग उनकी मेहनत की कमाई लूट रहे हैं. मेरठ में साइबर ठगों ने किराये पर मकान लेने के नाम पर माकन मालिक के खाते से 23 हजार रूपये उड़ा डाले. वेबसाइट पर किराये पर मकान का विज्ञापन देख कर एक कॉलर ने खुद को फोजी बताया और मकान पसंद आने की बात कह कर एडवांस में पैसे देने को कहा. जिस पर कॉलर ने मकान मालिक को एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही मकान मालिक के खाते से 23 हजार रूपये उड़ गए. 

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज ने साइबर सेल में शिकायत की है. पंकज ने बताया की उसने एक वेबसाइट पर मकान किराये पर देने की जानकारी डाली थी. जिसके बाद एक शख्स का फोन आया और खुद को फौजी बताते हुए उसने मेरठ में पोस्टिंग की बात कही. जिस पर उसने मकान पसंद होने की बात कहते हुए एडवांस में पैसे देने को कहा लेकिन पंकज ने बताया कि मैंने एक बार घर आकर मकान देखने को कहा. जिस पर कथित फौजी ने मकान पसंद कर एडवांस देने के लिए फोन पे पर एक रुपया भेजा. 

मेरठ की कैंची को पूरे भारत में मिलेगी पहचान, डाक विभाग ने की खास तैयारी

पंकज ने बताया कि एक रुपया भेजने के उसने एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक कर तस्दीक करने की बात कही. पंकज ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तुरंत 23 हजार रूपये कट गए. पंकज ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उसने तुरंत फोन कर बैंक में खाते को बंद करने की बात कही. साइबर सेल में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें