ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मेरठ में साइकिल दौड़ आयोजित

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 7:44 PM IST
  • चीयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान के तहत भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मेरठ में सोमवार को साइकिल दौड़ आयोजित हुई. भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर की तरफ से इसका आयोजन किया गया.
चीयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान के तहत इसका आयोजन किया गया.

मेरठ. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पूरे हिन्दुस्तान में ओलंपिक को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा सकता है. लोग अपने-अपने तरीके से खेलों के इस महाकुंभ को आनंद उठा रहे हैं. इस बीच मेरठ में चीयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान का आयोजन किया गया. जिसका मकसद ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों उत्साहवर्धन करना था.

चीयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान के तहत भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मेरठ में सोमवार को साइकिल दौड़ आयोजित हुई. भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर की तरफ से इसका आयोजन किया गया था. कैलाश प्रकाश स्टेडियम से यह साइकिल रेस आयोजित की गई.

UP Muharram Guideline: मुहर्रम पर ना ताजिया ना जुलूस, योगी सरकार की गाइडलाइन पढ़ें

चीयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान के तहत आयोजित इस साइकिल दौड़ में बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष वीनस शर्मा एवं पूरी टीम ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान अखिल गोयल महानगर उपाध्यक्ष भाजयुमो, अभिषेक ठाकुर, शिवम शर्मा, अमन भारद्वाज, श्वेतांक त्यागी, विनय शर्मा पाराशर, रमन, पुलकित, रोहन आदि उपस्थित रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें