ईद की नमाज को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, जानें क्या दी गई हिदायत

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th May 2021, 9:34 AM IST
  • दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल फितर की नमाज को लेकर मुसलमानों के लिए फतवा जारी किया है. दारुल उलूम ने फतवा जारी करते हुए महामारी से बचने और उसे फैलने से रोकने के लिए एक जगह इकट्ठा ना होकर अलग-अलग जगह नमाज अदा करने की अपील की है.
ईद की नमाज को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, जानें क्या दी गई हिदायत

मेरठ। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. इसी वजह से इस बार भी आगामी शुक्रवार को ईद उल फितर का त्योहार घरों पर रह कर ही मनाया जाएगा. कोरोना महामारी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल फितर की नमाज को लेकर मुसलमानों के लिए फतवा जारी किया है. दारुल उलूम ने फतवा जारी करते हुए महामारी से बचने और उसे फैलने से रोकने के लिए एक जगह इकट्ठा ना होकर अलग-अलग जगह नमाज अदा करने की अपील की है.

बताते चलें कि पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. रोजाना लाखों लोग कोरोना एस संक्रमित हो रहे हैं. यूपी में भी कोरोना के चलते रोजाना कई जाने जा रही हैं. इस महामारी से बचने के लिए देश के कई हिस्सों समेत यूपी राज्य सरकार ने 17 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोग ईद उल फितर की नमाज ईदगाह व मस्जिदों में होने को लेकर काफी कशमकश में थे.

Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 13 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल

दुनिया भर में मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम अब्दुल खालिक मद्रास ने देश की परिस्थितियों और कोरोना महामारी काल मे संस्था के इफ्ता विभाग की खंडपीठ से ईद उल फितर की नमाज़ अदा करने के सम्बंध में फतवा लिया है. फतवे में यह पूछा गया है कि देश में फैले वायरस के कारण सरकार ने एहतियात के तौर पर कड़ी पाबंदियां लगाई है और सिर्फ 5 लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है. शुक्रवार को ईद है. ऐसे हालात में ईद की नमाज अदा करने की शरीयत में क्या हिदायत दी गई है.

CM योगी का बड़ा फैसला, CSC पर होगा दिव्यांग और निराश्रितों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन

इस सवाल का जवाब देते हुए दारुल उलूम के इफ्ता विभाग की तरफ से जारी फतवे में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने बताया कि ईद उल फितर की नमाज अदा न कर पाने की सूरत में अकीदतमंद 4 रकात नमाज़े चाश्त अदा कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इमाम के साथ 3 या 5 लोग ही मस्जिद या दूसरी जगह पर शरीयत की पाबंदियों के साथ नमाज अदा कर सकते हैं.अगर ईद की जमात न हो सके तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे हालात में ईद की नमाज माफ है. ईद की नमाज के बजाय चाश्त की नमाज अदा की जा सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें