योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल से हर वर्ग को पहुंचेगा नुकसान- दारुल उलूम

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 12:00 PM IST
  • देवबंद शहर के सुन्नी इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम ने योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण विधेयक की आलोचना की है. योगी सरकार के इस बिल को लेकर मदरसा के कुलपति अबुल कासिम नोमानी ने कहा- यह बिल समाज के हर वर्ग के खिलाफ है.
दारुल उलूम ने योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण विधेयक की आलोचना की

मेरठ: उत्तर प्रदेश के देवबंद शहर में प्रमुख सुन्नी इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राज्य सरकार के मसौदा जनसंख्या नियंत्रण विधेयक की आलोचना की है. दारुल उलूम के द्वारा जारी किए गए इस बयान में दावा किया गया है कि यह समाज के हर वर्ग के हितों को ठेस पहुंचाएगा.

वहीं मदरसा के कुलपति अबुल कासिम नोमानी ने कहा, यह बिल समाज के हर वर्ग के खिलाफ है. योगी सरकार का यह बिल उन परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करती है जिनके दो से अधिक बच्चे हैं जो मानवाधिकारों के खिलाफ है.

योगी सरकार के इस बिल के अनुसार, जिसके दो से अधिक बच्चे हैं, वह स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएगा, उसे सरकारी नौकरियों में पदोन्नति नहीं मिलेगी और उसे कोई सरकारी सब्सिडी नहीं मिलेगी. 

सपा सरकार में आंतकी पनपते थे, बीजेपी के राज में ठोके जाते हैं- संगीत सोम

यह पूछे जाने पर कि क्या मदरसा सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करेगा तो प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा, "हम अपील करने वाले कौन होते हैं. लेकिन हम कह सकते हैं कि यह सही नहीं है सोचो अगर एक आदमी के तीन बच्चे हैं तो अब उन बच्चों का क्या कसूर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें