मेरठ कैंट इलाके में खून से लथपथ मिला सैन्यकर्मी का शव, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 5:26 PM IST
  • मेरठ के कंकड़खेड़ा थानाक्षेत्र में सैन्यकर्मी का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की बात कह रही है.
मेरठ कैंट इलाके में खून से लथपथ मिला सैन्यकर्मी का शव, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका (फाइल फोटो)

मेरठ. मेरठ के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के कैंट एरिया में बुधवार की सुबह एक सैन्यकर्मी का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले 26 वर्षीय मनजीत के रूप में हुई है. मौके पर पहुँची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सैन्यकर्मी ने इंसास रायफल से गोली मारकर खुदकुशी की है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही खुदकुशी की वजह साफ हो पाएगी.

बता दें कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में फाजलपुर के आर्मी इलाके में डयूटी पर तैनात सिपाही मनजीत का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सैन्य कर्मियों ने इसकी सूचना कंकरखेडा पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस को जांच के दौरान शव के पास से इंसास रायफल बरामद हुई. जिसमें 17 गोलियां मौजूद थीं. पुलिस ने मौके से इंसास की तीन गोली के खोखे बरामद किए हैं. इस घटना पर सैन्य अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है.

दीपोत्सव 2021 में शामिल होने अयोध्या जा सकते है पीएम नरेंद्र मोदी

पुलिस प्रथम दृष्टया में मामले को आत्महत्या मान रही है. पुलिस का मानना है कि मृतक ने गले पर इंसास रायफल रखकर गोली मारकर आत्महत्या की है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार रात अपने साथी अमित के साथ ड्यूटी पर था. पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस अभी अमित से और पूछताछ करने की बात कह रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मनजीत और अमित दोनों सिपाहियों की ड्यूटी 32 इंफेंट्री ब्रिगेडियर में थी. पूछताछ में साथी अमित ने इस विषय पर कोई जानकारी न होने बात कही है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. सैन्य अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने ने इंकार किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें