दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: परिवार और कारोबार, अब सबको रफ्तार, ना टूटी सड़क, ना जाम

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Apr 2021, 6:11 PM IST
  • दिल्ली से मेरठ जाना पहले एक चुनौती से कम नहीं था. कहीं जाम, तो कहीं सड़क खराब तो कहीं रैपिड मेट्रो का काम, देखते ही देखते आपके कई घंटे गाड़ी या दूसरे वाहन में बैठे-बैठे गुजर जाते थे. लेकिन अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद शायद सबकुछ बदल जाएगा.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: परिवार हो या कारोबार, अब सबको रफ्तार, ना टूटी सड़क, ना जाम

शोएब राणा, मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू होने यानी एक अप्रैल से पहले दिल्ली से मेरठ जाना काफी मुश्किलों से घिरा नजर आता. कारण दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले गाजियाबाद को पूरी तरह पार करते हुए मिलने वाला जाम. इतना ही नहीं, उसी रास्ते पर मेट्रो का काम और साथ ही साथ सड़क भी बेहाल, मतलब राजधानी से मेरठ जाओ तो सीधे कई कई घंटे खराब. लेकिन जबसे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे चालू हुआ जबसे लोगों की जिंदगी बदल गई. इसका असर सिर्फ अच्छी ड्राइविंग अनुभव ही नहीं लोगों के परिवार और कारोबार तक पड़ा है.

दरअसल मेरठ और दिल्ली के आसपास होने की वजह से यहां के लोगों के बीच कारोबार और पारिवारिक संबंध भी है. यानी काफी लोग ऐसे हैं जो दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली अपने कारोबार के लिए अक्सर जाते हैं और काफी लोग ऐसे हैं जिनकी रिश्तेदारी इन दोनों जगहों पर हैं तो उनका भी जाना- आना अक्सर लगा रहता है. ऐसे में जाहिर है कि एक्सप्रेसवे बन जाने से यात्रा का सफर मात्र घंटों से मिनटों में रह गया जिसका जरूर अच्छा असर भविष्य में नजर आने की पूरी उम्मीद है.

PM मोदी के गढ़ में इस गांव के लोगों को नहीं है कोरोना का खौफ, पूछो तो कहते हैं..

गाजियाबाद के मुरादनगर और मोदीनगर को पार करना किसी चुनौती से कम नहीं

दिल्ली से मेरठ के सफर को बिना एक्सप्रेसवे यानी एनएच 58 से तय करने में सबसे बड़ी चुनौती है गाजियाबाद का मुरादनगर और मोदीनगर. इन दोनों ही जगहों पर पहले से ही जाम की समस्या बनती आई है और अब तो रैपिड मेट्रो के काम ने इस परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया. अब कई बार तो एक गाड़ी को दो किलोमीटर पार करने में ही एक-एक घंटा तक लग जाता है. चलिए जाम भी देखा जाए तो सड़क की हालत भी ज्यादा कुछ खास नहीं. कहने के लिए हाइवे है लेकिन कहीं न कहीं आपको सड़क पर गड्ढे आसानी से देखने को मिल जाएंगे.

गूगल मैप लगाकर डीएमई से जाने वाले लोग मेरठ की जगह पहुंच रहे हापुड़, जानें कारण

अब तो सीधा डासना पहुंचो और रफ्तार से खेतों-खेत मेरठ के लिए उड़ जाओ

जो लोग दिल्ली से मेरठ जाते रहते हैं, शायद वे मुरादनगर और मोदीनगर के जाम के दर्द को ज्यादा समझ सकते हैं. जाम का एक और कारण है कि यह रास्ता हरिद्वार, देहरादून समेत कई अन्य बड़ी जगहों के लिए कनेक्ट करता है जिस वजह से गाड़ियों का प्रेशर भी ज्यादा रहता है. हालांकि, अब ये पुरानी बात हो जाएगी. अब आप यूपी गेट से सीधा रफ्तार के साथ डासना और फिर डासना से सीधा मेरठ के लिए फ्लाइओवर पकड़ लेंगे.

आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने खाया जहर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

मेरठ तक पूरा एक्सप्रेसवे शानदार है और आप देखते ही देखते परतापुर पहुंच जाएंगे. उसके बाद आप जहां जाना चाहें, आराम से बिना झंझट जाएं क्योंकि आधा समय खाने वाला रास्ता तो आप कहीं पीछे छोड़ आते हैं. हालांकि, अभी डासना से पहले कुछ जगहों पर काम जरूर चल रहा है जिस वजह से थोड़ा समय लग जाता है लेकिन यह जल्द ही पूरा हो जाएगा और आपका दिल्ली से मेरठ तक सफर सिर्फ 45 मिनटों का रह जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें