Delhi-NCR 2041 का रोडमैप तैयार, हेलीटैक्सी सेवा की होगी शुरुआत, मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली और हरियाणा
- दिल्ली एनसीआर रीजनल प्लान 2041 में मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल हो जाएगा. मेरठ के शामिल हो जाने से दिल्ली एनसीआर रीजनल प्लान को एक बड़ी सौगात मिलेगी. अब शहर को हेलिटैक्सी और हाईवे की सुविधा प्राप्त होगी. हेलीटैक्सी के मदद से यात्री कम समय में एक शहर से दूसरे शहर जा सकेंगे. हेलीटैक्सी का मकसद है दिल्ली एनसीआर के एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ना.

मेरठ: दिल्ली एनसीआर रीजनल प्लान 2041 में मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल हो जाएगा. क्योंकि दिल्ली एनसीआर रीजनल प्लान 2041 का दायरा 150 किमी होगा. इससे मेरठ शामिल हो जाएगा. मेरठ के शामिल हो जाने से दिल्ली एनसीआर रीजनल प्लान को एक बड़ी सौगात मिलेगी. अब शहर को हेलिटैक्सी और हाईवे की सुविधा प्राप्त होगी. हेलीटैक्सी के मदद से यात्री कम समय में एक शहर से दूसरे शहर जा सकेंगे. हेलीटैक्सी का मकसद है दिल्ली एनसीआर के एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ना. हेलीटैक्सी की मदद से एक साथ चार यात्री मिनटों में दिल्ली और हरियाणा पहुंच सकेंगे. खास बात यह है कि हेलीटैक्सी की सुविधा आने से प्रतापपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी के चौड़ीकरण की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसी हवाई पट्टी पर आसानी से हेलिटैक्सी लैंड कर सकेगा.
क्या है हेलीटैक्सी
मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर को ही हेलिटैक्सी का नाम दिया गया है. इसकी मदद से एनसीआर से जुड़े शहरों को आपस में कम समय में जोड़ने का काम होगा. इसमें अधिकतम 4 यात्री सवार हो सकते हैं. इस सेवा की शुरुआत से साल से हिसार से धर्मशाला, बेंगलुरु के लिए शुरू हो चुकी है. इसकी मदद से यात्री मिनटों में दिल्ली और हरियाणा पहुंच सकेंगे.
खाकी शर्मसार: UP पुलिस के दारोगा ने बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर महिला से किया रेप
क्या है एनसीआर रीजनल प्लान 2041
मालूम हो कि एनसीआर रीजनल प्लान 2041 के तहत नए एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एनसीआर में पर्यावरण व्यवस्था, जल संरक्षण, आपदा मैनेजमेंट, बिजली सहित कई बिंदु पर प्लान बनाया जा रहा है. जिसमें हेलीटैक्सी भी शामिल है. मुख्य नगर नियोजक, एमडीए इश्तियाक अहमद ने कहा कि "मेरठ विकास प्राधिकरण की तैैयार की जा रही महायोजना को भी रीजनल प्लान के साथ लिंक कर दिया जाता है. उसके हिसाब से ही शहरों के विकास का खाका तैयार किया जाता है. इसमें रीजनल कनेक्टिविटी पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है."
वहीं आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि "मेरठ से कई औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोग दिल्ली एयरपोर्ट जाकर फ्लाइट पकड़ते हैं. हेलीटैक्सी चल जाने के बाद सीधा एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे काफी मदद मिलेगी."
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा में सोना और चांदी महंगा
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में महंगा हुआ तेल
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ NSUI का मेरठ में प्रदर्शन, रिक्शे पर रखी बाइक