मेरठ में डेंगू का कहर! मरीजों की संख्या 50 पर पहुंची, 9 घरों में मच्छर का लार्वा मिला

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 11:19 PM IST
  • मेरठ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है. ऐसे में सक्रिय हुई जिला मलेरिया विभाग और स्वास्थ विभाग ने सैनिक विहार और सरस्वती विहार के इलाको में 9 लोंगों को उनके घरों में मच्छरों के लार्वा मिलने पर वार्निंग नोटिस थमाई है.
फाइल फोटो : तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले घरों में मिलें मच्छरों के लारवे (प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में सोमवार को 15 और नए डेंगू के मरीज मिले. इसके साथ हीं जिले में कुल डेंगू पीड़ित मरीजों की 94 हो गई हैं, अब तक इनमें से 43 ठीक हो चुके हैं बाकी बचे 51 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिन इलाकों में मलेरिया के नए मरीज मिलें हैं वहां मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग कराया है. इसके आलावा जिला मलेरिया विभाग एक अभियान चलाकर अपनी टीम को सर्वे करने के लिए लोगो के घर-घर भेज रही है. सर्वें टीम को सैनिक विहार और रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार कालोनी के नौ घरों में लार्वा मिला है. जिन घरों में लारवा मिला है उन घरो को विभाग की तरफ से वार्निंग नोटिस भेजी गई है. एक सप्ताह के भीतर टीम फिर से निरीक्षण करेगी. अगर दोबारा सर्वे में टीम को लार्वा मिला तो इस बार विभाग जुर्माना लगाएगी. 

मिली जानकारी के अनुसार नए मरीज सैनिक विहार और सरस्वती विहार कालोनी के रजबन, कसेरू बक्सर, मलियाना, रोहटा, लखीपुरा और जानी इलाके के रहने वाले हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या ने जिला और मेडिकल अस्पतालों में भीड़ बढ़ा दी है. 

रविवार को जिला मलेरिया विभाग की सर्वे टीम को LLRM मेडिकल कॉलेज के ब्वायज हॉस्टल में रखे 24 कूलरो में मच्छरों के लारवा का ढेर मिला था. साथ हीं इसी दिन सर्वे टीम को फाजिलपुर, अनूपनगर और न्यू सैनिक विहार कालोनी के 34 घरों में मच्छरों का लारवा भी मिला था. 

Bank Alert: SBI बैंक ने जारी किए दो अर्लट, जल्द कर लें ये काम नहीं तो हो सकता नुकसान

मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार को मेरठ के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग और नगर निगम समेत अन्य विभागों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंनें विभागो को डेंगू पर लगाम लगाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी वहन करने का आदेश दिया है. जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि नियमानुसार अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान पानी भरा हुआ और उसमें लार्वा मिलता है तो नगर निगम पांच से पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूल सकता है. तीसरे बार निरीक्षण में ऐसा मिलने पर FIR भी दर्ज कराई जा सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें