देवर ने किया रेप और पति ने दे दिया तीन तलाक, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
- मेरठ में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं. सख्त नियम और कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर दिल सिहर उठता है. हालिया मामला खरखौदा थाना क्षेत्र का है.
_1607239572271_1607239577604.jpg)
मेरठ. मेरठ में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं. सख्त नियम और कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर दिल सिहर उठता है. हालिया मामला खरखौदा थाना क्षेत्र का है. यहां पर खरखौदा थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी तीन साल पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही महिला को दहेज के लिए प्रताड़िता किया जाने लगा. बेटी पर हो रहे जुल्म को देखते हुए स्वजनों ने कई बार ससुरालियों की मांग भी पूरी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से बेटी को परेशान किया जाने लगता था.
वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि पति कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गया हुआ था. हालांकि, इस दौरान देवर जबरन उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म किया. पति के वापस आने पर उसने मामले की जानकारी दी, तो विवाहिता की पिटाई की गई. साथ ही उसे चुप रहने के लिए भी कहा. उसने विरोध किया तो तीन दिन पहले विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. वह मायके पहुंची और मामले की जानकारी दी.
मेरठ: पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव और फायरिंग, दो घायल
इसके बाद रविवार को पीड़िता स्वजनों के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने उनको टरकाते हुए खरखौदा थाने में ही तहरीर देने की बात कही. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी तक पुलिस ने आरोपी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
अन्य खबरें
मेरठ: रोडवेज से कम होंगी 40 बसें, यातायात पर पड़ेगा गहरा असर, जानें कारण
मेरठ : साइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे बिजलीकर्मी, दूर करेंगे समस्याएं
मेरठ: पति के साथ विवाद के बाद सामान लेने गई महिला हुई लापता, रिपोर्ट दर्ज
मेरठ की हवा में छाया प्रदूषण, खतरनाक श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता