मेरठ ब्लड बैंक में खून की कमी, रक्तदान दिवस पर डॉक्टर जागरूकता रैली निकालेंगे

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 11:28 AM IST
मेरठ शहर में एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर शहर के प्रमुख डाॅक्टर जागरूकता रैली निकालेंगे. इससे लोगों को प्रेरित किया जाएगा ताकि वो अपना खून किसी जरूरतमंद को दे सके. यूपी और मेरठ में भी ब्लड बैंक में ज्यादातर समय खून की कमी रहती है.
मेरठ ब्लड बैंक में खून की कमी, रक्तदान दिवस पर डॉक्टर जागरूकता रैली निकालेंगे

मेरठ. एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है.  इसको देखते हुए मेरठ शहर के प्रमुख डाॅक्टर जागरूकता रैली निकालेंगे. इससे लोगों को प्रेरित किया जाएगा ताकि वो अपना खून किसी जरूरतमंद को दे सके. इसका कारण उत्तर प्रदेश में बहुत कम लोग रक्त दान करते हैं. यही कारण है कि राज्य और मेरठ में स्थ ब्लड बैंक में खून की कमी रहती है.

शनिवार को आईएमए ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ.न अनिल नौसरान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम होगा. यह भी बताया कि स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल( एसबीटीसी) लखनऊ की ओर से पत्र आया जिसमें कि हमें शहर में रैली आयोजित करने के लिए नामित किया गया है. स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यजन काउंसिल (एसबीटीसी) की सचिव डाॅ. गीता अग्रवाल ने शहर के सभी डाॅक्टरों को निर्देशित किया है कि इसमें वह डॉक्टर डॉ. अनिल नौसरान का साथ दें.

मेरठ: वसुंधरा फाउंडेशन ने पौधारोपण अभियान चलाया, पौधे संरक्षण पर हुई चर्चा

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में खुद से खून दान करने वाले बहुत कम लोग है. इसी वजह से जरूरत पड़ने पर रक्त नहीं मिलता. इस कारण कई मरीजों की मौत हो जाती है. इसलिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसी को‌ ध्यान में रखते हुए  रैली का आयोजन किया जा रहा है. 

अमर जवान ज्योति जलावाने के लिए व्यापारी स्वाभिमान मंच का क्लेकट्रेट को ज्ञापन

डॉ. अनिल नौसरान ने कहा कि रक्त दान से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है और खून के दान से बढ़कर कोई दान नहीं है. रैली से लोगों का प्रेरित करने की कोशिश की जा रही है. ताकि भविष्य में ब्लड बैंक में खून की कमी न हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें