ऑनर किलिंग के शक में पति ने खुदवाई पत्नी की कब्र, ससुरालजनों पर हत्या का आरोप
- मेरठ में पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर उसके पति ने ऑनर किलिंग की आशंका पर अपने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पति के मुताबिक उसके ससुराल वाले अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज थे. इस कारण उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
_1623569245273_1623569251162.jpg)
मेरठ. मेरठ में एक महिला की ऑनर किलिंग की आशंका पर उसके पति ने हत्या का केस दर्ज कराया है. पति फरमान के अनुसार उसने घरवालों से छुपकर साइना से कोर्ट मैरिज की थी. जिसके बाद पति-पत्नी अपने-अपने घरों में जाकर रहने लगे. लेकिन साइना के घरवालें इस लव मैरिज के खिलाफ थे. जिस कारण उसकी हत्या करके शव को दफना दिया गया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन ने शनिवार को महिला की कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.
यह घटना लिसाड़ी थाना क्षेत्र के करीम नगर इलाके की है. जहां 17 मई को फरमान और साइना ने घरवालों से छुपकर शादी कर ली थी. जिसके बाद 31 मई को साइना की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में ही मौत हो गई थी. अपनी पत्नी के सुपुर्द-ए-खाक में फरमान भी शामिल हुआ था. कुछ दिनों बाद फरमान को साइना की हत्या होने के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका पर थाने जाकर 6 परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
UP weather update: यूपी में आज दस्तक देगा मॉनसून, जानें लखनऊ, कानपुर कब पहुंचेगा
पति के मुताबिक साइना की हत्या के लिए उसके परिजन ही जिम्मेदार है. फरमान ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने साइना का गला घोंटकर उसे तड़पा-तड़पाकर कर मार डाला. जिसके बाद बीमारी का बहाना करके उसे सुपुर्द-ए-खाक करा दिया. डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने महिला की कब्र खोदकर उसके शव को बाहर निकाल लिया है. अगर महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है. तो परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: लोहिया अस्पताल में छेड़छाड़ और पिटाई पीड़ित अमेठी की महिला की मौत हो गई है
UP में लोगों को लगे नकली इंजेक्शन! डीलिंग और खपाने वाले 10 से अधिक बुकीज पर नजर
वाराणसी: पहले सरकार से लिया मुआवजा फिर झूठी रजिस्ट्री बनाकर 20 लाख में बेची