आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ बदलती रही हत्या की वजह, दारोगा का बेटा भी आरोपी
- अभिनव चौधरी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. मेडिकल थाना पुलिस ने तीसरे एवं आखरी आरोपी दरोगा के बेटे अक्की को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अब तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है. जैसे जैसे आरोपी पकड़े जाते हैं हत्या की एक नही कहानी सामने आती है.

मेरठ: 18 फरवरी को हुई छात्र अभिनव चौधरी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. मेडिकल थाना पुलिस ने तीसरे एवं आखरी आरोपी दरोगा के बेटे अक्की को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अब तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है. जैसे जैसे आरोपी पकड़े जाते हैं हत्या की एक नही कहानी सामने आती है. 18 फरवरी को भावनपुर थाना क्षेत्र में पचपेड़ा-औरंगाबाद मार्ग पर आम के बाग में गोली लगी लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त अभिनव चौधरी निवासी मंगल पांडे नगर के रूप में हुई थी.
मेडिकल थाना पुलिस ने सबसे पहले अभिजीत को गिरफ्तार किया इंस्पेक्टर ने उस वक्त दावा किया कि चारों नशे में थे इस दौरान विवाद में हत्या हो गई. दूसरा आरोपी हर्षित त्यागी गिरफ्तार हुआ इंस्पेक्टर ने बयान दिया कि चारों ने मामूली बात पर कहासुनी हुई थी उसमें हत्या की गई. अब पुलिस का बयान है की चार माह पुराने झगड़े में बदले की नियत से हत्या हुई है.
मेरठ: एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर खाते से निकाले 25 हजार रुपए
दरोगा के बेटे ने सीएम से लगाई थी गुहार
बता दें कि 1 दिन पहले दरोगा के बेटे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके खुद को निर्दोष बताया था मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी. और कहा था की मुझे बचा लीजिए.
नवाबों से कम नहीं चोरों के शौक, प्लेन से घूमकर करते थे चोरी, महिला समेत 4 अरेस्ट
पुलिस ने एकबार फिर बदला बयान
तीसरे और आखरी आरोपी अक्की के गिरफ्तारी के बाद जो संभल में तैनात दरोगा का बेटा है. पुलिस का ताजा बयान है कि 4 माह पहले चारों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए अभिनव की हत्या की गई. कुल मिलाकर तीन आरोपी जेल चले गए लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी अभिनव की मां का कहना है कि उनका बेटा इस दुनिया से चला गया लेकिन उनके बेटे का कसूर क्या था यह तो पुलिस बता दे.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता को दी तेजाब डालने की धमकी
हत्या कर रजवाहे में फेंका बेटी, पत्नी और बेटे का शव, खुलासे के बाद चौंकी पुलिस
मेरठ: एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर खाते से निकाले 25 हजार रुपए