मेरठ कचहरी पहुंचा कोरोना, तीन वकील पॉजिटिव मिले, कोर्ट 24 घंटे के लिए बंद
- जिला जज ने कचहरी को सैनेटाइज करने का दिया आदेश जिला जज ने 24 घंटे के लिए सभी न्यायालयों को बंद करने का दिया आदेश
_1597667467214_1597667475114.jpeg)
मेरठ। मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक कई अधिकारियों सहित शिक्षकों, वकीलों, स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. रविवार को जारी किए गए कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में मेरठ कचहरी के तीन अधिवक्ता भी कोरोना की चपेट में आ गए.
तीन अधिवक्ताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके चलते जिला जज ने आज मेरठ कचहरी को बंद किए जाने का आदेश दिया है.इसके अलावा उन्होंने कचहरी के सभी भागों को पूरी तरह सेनेटाइज किए जाने का निर्देश दिया है. प्रशासन द्वारा आज कचहरी को सेनेटाइज किया जाएगा.
24 घंटे के लिए कचहरी के सभी न्यायालयों को बंद करने का भी आदेश दिया गया है. मेरठ कचहरी के सभी न्यायालयों में आज काम पूरी तरह ठप है. जिला जज के आदेशानुसार नगर निगम की ओर से सभी न्यायालयों और बार के सदस्यों के चेंबर आदि को सुबह से ही सेनेटाइज किया जा रहा है. नगर निगम की पूरी टीम कचहरी परिसर को सेनेटाइज करने में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
मेरठ: शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
मेरठ: स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 16 घंटे में किया आग को काबू
मेरठ: दुकान का शटर उखाड़कर दुकान साफ कर गए चोर
मेरठ कमिश्नरी में पांच लोगों ने मिलकर किया ध्वजारोहण