मेरठ में दो दिनों के लिए लग रहा विद्युत समाधान शिविर, इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
- मेरठ में विद्युत विभाग दो दिन के लिए उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर विद्युत शिविर लगा रहे है. इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्या को सुन उनका निस्तारण भी किया जाएगा. यह शिविर शनिवार और रविवार को लगेंगे. मेरठ शहर में 14 स्थानों पर विद्युत समाधान शिविर लगेंगे.

मेरठ:मेरठ में विद्युत विभाग दो दिन के लिए उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर विद्युत शिविर लगा रहे है. इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्या को सुन उनका निस्तारण भी किया जाएगा. यह शिविर शनिवार और रविवार को लगेंगे. मेरठ शहर में 14 स्थानों पर विद्युत समाधान शिविर लगेंगे.
शनिवार को यहां पर पीएल शर्मा हास्पिटल उपकेंद्र, लेडीज पार्क, बेगमपुल उपकेंद्र, सिविल लाइंस, जागृति विहार, हापुड़ रोड बिजलीघर, लिसाड़ी गेट, रंगोली बिजलीघर, कंकरखेड़ा ग्रामीण, गंगा नगर प्रथम और एमईएस बिजलीघर, रामलीला ग्राउंड, माधवपुरम द्वितीय और मोहकमपुर में विद्युत समाधान शिविर लगाए जाएंगे.
मेरठ के 22 डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
वहीं, रविवार को घंटाघर उपकेंद्र, तहसील, खड़ौली बिजलीघर, यूनिवर्सिटी रोड बिजलीघर, मंगलपांडे नगर, नौचंदी, लिसाड़ी गेट, रंगोली, पावलीखास, अम्हेड़ा बिजलीघर, ललसाना, शारदा रोड, माधवपुरम प्रथम और मोहकमपुर बिजलीघर पर विद्युत समाधान शिविर लगाए जाएंगे.
अन्य खबरें
मेरठ के 22 डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
मेरठ सर्राफा बाजार 2 जनवरी का रेट : सोने की कीमत स्थिर, चांदी के दम घटे, जानें मंडी का भाव
पेट्रोल डीजल आज 2 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
मेरठ: नए साल के जश्न में डूबा शहर, मौसम ने नहीं दिया साथ, पारा पहुंचा तीन डिग्री