मेरठ में शनिवार को बिजली सप्लाई होगी बाधित, जानें किन इलाकों की बत्ती रहेगी गुल

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 11:12 PM IST
  • मेरठ शहर में स्थित बेगमपुल इलाके में बिजलीघर से शनिवार को यानी कल दिन में तकरीबन चार घंटे तक बिजली की व्यवस्था नहीं होगी जिसके कारण बिजली की आपूर्ति कुछ घंटों तक बाधित रहेगी.
मेरठ में शनिवार को बिजली सप्लाई होगी बाधित

मेरठ। उत्तर प्रदेश में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या सामने आती रहती है. यूपी में रहने वाले लोग इससे बहुत परेशान हो चुके हैं. एक बार फिर मेरठ में बिजली की समस्या होने वाली है. यूपी के मेरठ शहर में स्थित बेगमपुल इलाके में बिजलीघर से शनिवार को यानी कल दिन में तकरीबन चार घंटे तक बिजली की व्यवस्था नहीं होगी जिसके कारण बिजली की आपूर्ति कुछ घंटों तक बाधित रहेगी.

इलाके में बिजली की व्यवस्था ठप होने के दौरान बेगमपुल उपसंस्थान इलाके की बिजली लाइनों पर मेंटीनेंस का कार्य कराया जाएगा. अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की व्यवस्था बाधित होने पर मेंटीनेंस कराया जाएगा.

पति-पत्नी साथ पी रहे थे शराब, नशे में हस्बेंड ने किया बीवी के साथ ऐसा कांड कि...

मेंटीनेंस कार्य के दौरान बेगमपुल बिजलीघर से जुड़े इलाकों हिल स्ट्रीट, आर्य समाज, तिलक पार्क के क्षेत्र बिंदल वाली गली, एमडी होटल वाली गली, डीएम सिन्हा वाली गली, डिस्पेंसरी वाली गली, ओलंपिक वॉच वाली गली, केले वाली गली, कबाड़ी बाजार, रविंद्र पुरी, चाणक्यपुरी, नूनिया मोहल्ला, मंडी चौक बाजार, सर्राफा बाजार, दुर्गा बाड़ी आदि इलाकों में कुछ घंटों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर यूपी सरकार अलर्ट- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह

अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी के अनुसार इलाके में बिजली की आपूर्ति के चलते सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक व्यवस्था बाधित रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें