मेरठ: टेंपो सवार बदमाशों और पुलिस की हुई मुठभेड़, पांच गिरफ्तार, दो फरार

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 1:59 PM IST
  • लूटपाट को अंजाम देने वाले टेंपो सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया. जबकि 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए.
टेंपो सवार बदमाशों की पुलिस से हुए मुठभेड़, पांच दबोचे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कर रही है. हाल ही में सरधना-नानू मार्ग पर पुलिस की चेकिंग के दौरान टेंपो सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. हालांकि, इस दौरान दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को दो तमंचे, चाकू के साथ छह लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला भाटवाडा निवासी अलीपुर स्थित आईटीआई के प्रधानाचार्य और प्रभातनगर निवासी मंदिर के पुजारी के घर लूटपाट को अंजाम दिया था. मुठभेड़ को लेकर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सरधना-नानू मार्ग पर कपड़ा फैक्टरी के निकट वाहनों की चेकिंग करा रहे थे.

दहेज के मामले में कोर्ट ने IPS को किया बरी, दो महीने पहले किया था सरेंडर

तभी उन्हें मेरठ की तरफ आते टेंपो को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और पांच बदमाश को दबोच लिया गया. जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

टेंपो की तलाशी में पुलिस को नकदी, जेवरात और बदमाशों के पास 315 बोर के दो तमंचे सहित भारी मात्रा में कारतूस मिले. बता दें, पुलिस से हुई मुठभेड़ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाश शाकिब के पैर में गोली लगी है. पुलिस को शाकिब के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, पकड़े गए अन्य बदमाशों की पहचान सद्दाम, समीर, मुस्तकीम उर्फ महताब के रूप में हुई है. वहीं, जगमोहन उर्फ एचआर और अफजाल फरार होने में कामयाब रहे.

डाक विभाग ने महाशिवरात्रि पर दिया शिवभक्तों को तोहफा, उपलब्ध कराया गंगाजल

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने नगर में मोहल्ला भाटवाडा निवासी अलीपुर स्थित आईटीआई के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार विश्नोई के घर हुई लूट व प्रभात नगर में मंदिर के पुजारी सूर्यमोहन के यहां हुई लूटपाट की घटना भी कबूल की हैं. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में नकदी, जिसमें छह लाख 14 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस फिलहाल बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें