बाइक बोट घोटाले में EOW ने लाइव टूडे चैनल के निदेशक की संपत्ति की जब्त

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 8:40 PM IST
  • बाइक बोट घोटाले में शामिल लाइव टूडे टीवी चैनल के निदेशक बद्री नारायण की ईओडब्ल्यू ने करोड़ो की संपत्ति जब्त कर ली है.
बाइक बोट घोटाले में EOW ने लाइव टूडे चैनल के निदेशक की संपत्ति की जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइव टूडे टीवी चैनल के निदेशक बद्री नारायण तिवारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की. ईओडब्ल्यू ने इस दौरान दो लग्जरी कारें और करोड़ों रुपए की कीमत की मशीनें बरामद की हैं. आर्थिक अपराध शाखा ने बद्री नारायण तिवारी से रिकवरी करने के बाद उन्हें जेल भजे दिया है.

बता दें, बाइक बोट घोटाले में लाइव टूटे के निदेशक बद्री नारायण को 26 फरवरी को एसटीएफ लखनऊ ने गिरफ्तार किया था. ओडब्ल्यू ने कोर्ट के आदेश पर बद्री नारायण को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर कई बातों का खुलासा किया. हालांकि, खबरों की मानें तो अभी दो लग्जरी कारें बद्री नारायण के बेटे कुश तिवारी और मनोज तिवारी के पास है, जिनकी बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है.

मेरठ: छात्रा ने मनचलों की जमकर की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

ईओडब्ल्यू एसपी राम सुरेश यादव का कहना है कि बद्री नारायण ने पूछताछ में बताया कि उनके तीन मकान आलमनगर रोड राजाजी पुरम थाना तालकटोरा, विवेक खंड थाना गोमतीनगर लखनऊ और रमैया जी पुरम डालीबाग लखनऊ में है. साथ ही वह मार्स ग्रुप आफ कंपनीज के भी मालिक हैं.

लाइव टूडे का समझौता बिजेंद्र हुड्डा की डीटीएच कंपनी इंडिपेंडेंट टीवी (पूर्व रिलायंस बिग टीवी) को सेवा देने के लिए हुआ था. इसी दौरान बिजेंद्र ने बद्री नारायण की मुलाकात संजय भाटी से हुई. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे मनोज तिवारी और कुश तिवारी को आइटीवी का निदेशक बना दिया. संजय भाटी ने अपनी कंपनियों में वित्तीय सलाहकार एवं प्रशासनिक संचालक बना दिया था.

शातिर ने बीजेपी नेता का बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, दोस्तों से मांगे पैसे

बता दें कि बद्री नारायण की निशानदेही पर संजय भाटी की भी संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है. चीती गांव से पराली के नीचे से चार करोड़ की मशीन और दो करोड़ कीमत का आल्टीनेटर और कंडेसर ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद किया. इस घोटाले में शामिल बद्री नारायण के दोनों बेटों की पुलिस तलाश कर रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें