ब्रेकअप के बाद भी नहीं माना तो गर्लफ्रेंड ने पिटाई के लिए भेज दिए गुंडे

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 3:17 PM IST
  • मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, ब्रेकअप के बावजूद लड़का, लड़की को बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा था, जिससे परेशान आकर लड़की ने युवक की पिटाई के लिए गुंडे भेज दिए
अपनी एक्स को कॉल करके किया परेशान तो ,लड़की ने भेजे गुंडे

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां लड़के को प्यार करना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, ब्रेकअप के बावजूद लड़का, लड़की को बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा था, जिससे परेशान आकर लड़की ने युवक की पिटाई के लिए गुंडे भेज दिए. दरअसल, मामला पूर्व शेखलाल इलाके का है. यहां जैद नाम के युवक का अफेयर क्षेत्र की ही रहने वाली एक युवती से चल रहा था. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच अनबन हुई और जैद का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. मगर, इसके बावजूद जैद लगातार मोबाइल पर कॉल करके गर्लफ्रेंड पर दोबारा मिलने का दबाव बनाता रहा.

रिहाइशी इलाके में चल रही अवैध फैक्‍ट्री में हो गया जोरदार धमाका, 3 मजदूर घायल

अपने 'एक्स' की हरकतों से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी अपनी एक सहेली को दी. इसके बाद सहेली के भाइयों ने जैद को सबक सिखाने की ठान ली. जिसके बाद बुधवार की शाम जैद की गर्लफ्रेंड की सहेली के भाई पुनीत और शरद अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर जैद की पिटाई करने उसके घर पर आ धमके. इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर घूम रहे जैद को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. हंगामा होता देख पब्लिक ने आरोपियों को घेर लिया. इसके बाद अन्य युवक तो मौके से फरार हो गए, लेकिन शरद और पुनीत को पब्लिक ने धर दबोचा. क्षेत्रवासियों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की.

मामले की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज विमल सैनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पिट रहे युवकों को भीड़ के चंगुल से बचा लिया. इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें