गंगा के बीच टापू पर बन रही अवैध शराब की भट्टियों पर आबकारी टीम का छापा
- मेरठ के परीक्षितगढ़ की गंगा खादर में अवैध शराब की भट्टियों पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस छापे के लिए आबकारी विभाग की टीम नाव से गंगा पार टापू पर पहुंची थी. वहीं आबकारी टीम को आता देखकर अवैध शराब बनाने वाले नाव में बैठकर ही भाग गए.
मेरठ. आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को मेरठ के परीक्षितगढ़ गंगा खादर में नाव से गंगा पार टापू पर पहुंचकर अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की. गंगा के बीच में टापू पर चले रही अवैध शराब के धंधे को लेकर कई दिन पहले टीम को जानकारी मिली थी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को मौके पर अवैध शराब की भट्टियां चलती मिली और टीम ने 2500 लीटर लहन और 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की. वहीं आबकारी टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब बनाने वाले नाव से गंगा पार करके चले गए. हालांकि पुलिस ने मौके पर मिली अवैध शराब की भट्टियां और लहन को नष्ट कर दिया.
इस छापेमारी को लेकर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण टीम को कार्रवाई करने में काफी परेशानी हुई. हालांकि टीम ने अवैध शराब चलाने वालों के ठिकाने पर छापेमारी करके उस जगह को नष्ट कर दिया है. वहीं टापू से बरामद तीन केन तथा एक ट्यूब में भरी लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही जो लोग इसमें शामिल हैं उनके भी तलाश की जा रही है.
आगरा जहरीली शराब कांड में ठेका मालिक पर आबकारी विभाग मेहरबान, कार्रवाई नहीं
गंगा के टापू पर छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल, राजेश आर्य, राजेश तिवारी, प्रणव पांडे, अनुराधा समेत प्रवर्तन के निरीक्षकों व कर्मचारियों शामिल थे. इसके साथ ही थाना परीक्षितगढ़ स्थित खानपुर की पुलिस टीम ने गंगा के बीच में बने टापू पर नाव से जाकर दबिश दी. अवैध शराब बनाने वालों को लेकर पुलिस काफी दिनों से सतर्क है और इनकी तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी: विपक्षी नेताओं की नजरबंदी पर बोले जयंत- UP सरकार का दुर्व्यवहार चिंताजनक
मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत, फेंका गया पेट्रोल, कई घायल
मेरठ में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसियों की झड़प, कई कार्यकर्ता चोटिल