पिता पर नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराने का आरोप, पुलिस ने पकड़ा

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 4:17 PM IST
  • टीपी नगर इलाके में नई बस्ती में रहने वाले शख्स पर जबरन अपनी नाबालिग लड़की की शादी उम्र में काफी बड़े व्यक्ति से कराने का आरोप लगा है. लड़की के फोन करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवाई और परिजनों के साथ-साथ दूल्हे को भी गिरफ्तार किया.
नाबालिग लड़की की जबरन शादी

मेरठ: टीपी नगर की नई बस्ती में नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स पर आरोप है कि उसने 8वीं क्लास में पढ़ने वाली अपनी नाबालिग लड़की पर जबरन 45 साल के व्यक्ति से शादी करने का दबाव बनाया. लड़की के फोन करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवाई और परिजनों के साथ-साथ दूल्हे को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक जब नाबालिग लड़की के पिता उसकी जबरन शादी करा रहे थे. शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन किसी तरह पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली के घर गई और वहां से पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके सारी बात बताई. थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शादी को रुकवाया. इतना ही नहीं पुलिस ने परिजनों के साथ-साथ दूल्हा बने अधेड़ उम्र के शख्स को पकड़ा गया.

गन्ने की 'अगेती' किस्म को गन्ना विभाग ने नकारा, दूसरी प्रजाति की फसल की सलाह

टीपी नगर एसओ विजय गुप्ता ने कहा कि 14 साल की लड़की ने कंट्रोल रूम में फोन कर सारी आपबीती बताई थी, कंट्रोल रूम ने छात्रा की बातों को रिकॉर्ड कर टीपीनगर पुलिस और पीआरवी को बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई.

मेरठ : इंजीनियर ने दहेज में मांगी ऑडी कार, नहीं मिलने पर घर से निकाला

फिलहाल परिजनों पर कानूनी कारवाई की जा रही है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें