स्पोटर्स स्टेडियम में महिला खिलाड़ी से हुई छेड़छाड़, तो युवक को जड़ दिए थप्पड़

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 7:19 PM IST
  • कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आई एक महिला खिलाड़ी के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने युवक को थप्पड़ जड़ दिए.
स्पोटर्स स्टेडियम में महिला खिलाड़ी से हुई छेड़छाड़, तो युवक को जड़े दिए थप्पड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: शहर में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम नहीं हो रहे. अब हाल ही में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आई एक महिला खिलाड़ी के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी. जिसको बाद महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिए. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि स्टेडियम में ही अभ्यास करने वाले युवक ने उसका सड़क पर रास्ता रोका और बातचीत के बहाने उससे छेड़छाड़ की.

हालांकि, विरोध करने पर भी आरोपी खिलाड़ी नहीं माना. इसलिए उसे यह सबक सिखाना पड़ा. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. इसकी शिकायत महिला खिलाड़ी ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर से की. शिकायत करने के बाद महिला खिलाड़ी ने आरोपी को स्टेडियम में घेर लिया और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए.

मेरठ: छात्रा ने मनचलों की जमकर की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई. यहां महिला खिलाड़ी ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर भी दी है. लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. समझौते के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. इस मामले में युवक का कहना है कि गलत आरोप लगाकर उसे पीटा गया है.

शातिर ने बीजेपी नेता का बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, दोस्तों से मांगे पैसे

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें