11 अक्टूबर से आनंद विहार से मेरठ होते हुए वैष्णोदेवी जाएगी स्पेशल ट्रेन, फुल डिटेल्स
- त्योहार स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आनंद विहार से चलकर मेरठ होते हुए सीधे कटरा जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगी.

मेरठ. मेरठवासियों के लिए अच्छी खबर है. जिले के लोगों के लिए वैष्णोधाम जाना अब और आसान होगा. दरअसल, 11 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर मेरठ होते हुए सीधे कटरा जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी. बताते चलें कि फिलहाल मेरठ से शालीमार और वीकली प्रयागराज, उधमपुर ट्रेन होकर गुजरती है जो कटरा तक चलती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को चलेगी. आनंद विहार से चलने वाली यह ट्रेन चलकर कटरा जाएगी. जबकि यह स्पेशल ट्रेन कटरा से मंगलवार और शुक्रवार को चलकर आनंद विहार लौटेगी.
बताते चलें कि आनंद विहार से चलकर गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी. साथ ही ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड और थर्ड एसी कोच रहेंगे. आनंद विहार से ट्रेन रात 11 बजे चलकर दोपहर 1.30 बजे कटरा पहुंचेगी. जबकि कटरा से यह ट्रेन रात 9.10 पर चलकर सुबह 10.45 पर आनंद विहार पहुंचेगी. बताते चलें कि यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर मेरठ होते हुए सीधे कटरा जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 11 अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी.
अन्य खबरें
वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को सुविधा, अब उधमपुर तक चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस
मेरठ में सौ रूपए पेटीएम कर बीस हजार का फोन ले उड़े फ्रॉड, जानें क्या है पूरा मामला